एलओसी पर पाक को ललकारते हुए बोले शाह, गोली का जवाब गोले से देना मोदी सरकार की नीति

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू पुंछ लोकसभा क्षेत्र में एलओसी से सटे सुंदरबनी में पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि गोली का जवाब गोले से देना मोदी सरकार की नीति है। उन्होंने रैली में उपस्थित लोगों से कहा कि भारत माता की जय का नारा इतनी जोर से लगाए कि पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में इसकी आवाज गूंजे। एलओसी पर पाक को ललकारते हुए बोले शाह, गोली का जवाब गोले से देना मोदी सरकार की नीति

शाह ने कहा साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वह इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए आए थे लेकिन उनका हेलीकाप्टर उतर नहीं पाया था। इस बार सफल लैंडिंग रही। यह वह क्षेत्र हैं जो कि देश की सीमा के साथ चिपक कर रहा है। पाकिस्तान की गोलियों व मोर्टार से यहां के लोगों ने जान गंवाने के बावजूद भारत माता का दामन को पकड़ का रखा है। मोदी सरकार जन आकांक्षाओं को जानती हैं और पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है। 

पाकिस्तान के अंदर घुसकर सबक सिखाया जा रहा है। पुलवामा हमले के 13वें दिन पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान और विश्व समुदाय को भारत की ताकत के बारे में बताया गया और पूरे विश्व ने भारत का समर्थन किया जोकि मोदी सरकार की की कूटनीति की जीत थी। इस अवसर पर भाजपा के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हैं तो सब मुमकिन हैं और पिछले पांच सालों में देशवासियों ने यह अनुभव किया है। प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि नई दिल्ली में भारत माता की जय करने वाली सरकार है। इससे देश के हर नागरिक का सीना 56 इंच का हो गया है। 

मोदी मोदी के नारों से गूंजी एलओसी 
एलओसी से सटे सुंदरबनी में अमित शाह की महारैली के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने रैली स्थल पर पहुंच मोदी मोदी के नारे लगाए। इस दौरान अमित शाह स्थानीय लोगों के जोश को देख अभिभूत हो गए और बोले कि महाराष्ट्र से लेकर असम व देश के अन्य राज्यों में मैं जा रहा हूं। अब एलओसी पर हूं। लोगों ने नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना तय कर लिया हैं इतना सुनिश्चित हो गया है। 

पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी
सुंदरबनी के आसपास के सीमा से सटे गांवोें के लोगों ने कहा कि पाकिस्तान की हिमाकत का सेना करारा जवाब दे रही हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य से वह खुश है। कुलदीप मन्हास ने कहा कि सेना पाकिस्तान को उसकी हर करनी का मुंह तोड़ जवाब दे रही है। युद्ध विराम के उल्लंघन पर पाकिस्तान को सबक सिखाया जा रहा हैं इससे सीमांत गांवों के लोग खुश है। देवेंद्र सिंह, सौरभ और तरसेम ने कहा कि गोली का जवाब गोले से देने की मोदी सरकार की नीति एक दम ठीक है। 

जम्मू कश्मीर के विकास पर दो लाख 74 हजार करोड़ खर्च किए

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के विकास पर मोदी सरकार ने दो लाख 74 हजार करोड़ की राशि पिछले पांच साल में खर्च की। जम्मू संभाग के लोग भेदभाव के आरोप पूर्ववर्ती सरकारों पर लगाते रहे लेकिन मोदी सरकार लोगों के नजरियेे को बदलकर रख दिया है। जम्मू संभाग में विकास को नया आयाम दिया गया है। पांच नए मेडिकल कालेज, एम्स, आईआईटी, एम्स, शाहपुर कंडी प्रोजेक्ट, जम्मू एयरपोर्ट विस्तारीकरण, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, पुंछ तक रेल ले जाने का प्रयास, पीओजेके रिफ्यूजी परिवारों को दो हजार करोड़ का पैकेज, देविका प्रोजेक्ट,आईबी के करीब रहने वाले लोगों को तीन फीसदी आरक्षण आदि शामिल है।

इस दौरान उन्होंने पार्टी उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपने भाषण में कई उपलब्धियों को गिनाना भूल गए। इससे पूर्व जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के शासन काल में जम्मू पुंछ लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की बाढ़ आ गई है। जन आकांक्षाओं को पूरा किया गया है। पहाड़ियों को तीन फीसदी आरक्षण, राजोरी में पास कोर्ट आफिस खोला गया है। राजोरी में मेडिकल कालेज खोला गया है। उन्होंने कहा 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जम्मू कश्मीर में तीन सीटें जीती थी अबकी बार चार सीटें जीतेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button