एयर स्ट्राइक के बारे में सपा नेता ने मोदी सरकार को सुनाई खरी खोटी…

उरई में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियां पूंजीवादी है, इनके शासनकाल में केवल एक दर्जन पूंजीपतियों की संपत्ति में इजाफा हुआ है। इनका हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा झूठा निकला है। एयर स्ट्राइक के बारे में सपा नेता ने मोदी सरकार को सुनाई खरी खोटी...

प्रदेश अध्यक्ष सपा के जिला उपाध्यक्ष जुल्फिकार अमहद के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। कहा कि सपा, बसपा व रालोद का गठबंधन मजबूती से लोकसभा चुनाव लड़ेगा और प्रधानमंत्री का नाम भी तय करेंगे। प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने से गठबंधन पर कोई असर नहीं होगा।

उन्होंने भाजपा पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा देश व सेना के साथ है। देशहित में सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों को छलने का काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button