एयर इंडिया फ्लाइट में मराठी न बोलने पर गुस्साई महिला

वीडियो में साफ दिख रहा है कि फ्लाइट में बैठी महिला उस शख्स से कहती है, “अगर तुम मुंबई जा रहे हो तो तुम्हें मराठी बोलनी चाहिए।” शख्स भी शांत नहीं रहता, वो कहता है, “नहीं मैं मराठी नहीं बोलूंगा।” बस यहीं से मामला बिगड़ जाता है।
फ्लाइट में सफर करने वाले ज्यादातर लोग बस यही चाहते हैं कि उनका सफर आराम से निकल जाए कोई झगड़ा न हो, कोई ड्रामा न हो। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हिला कर रख दिया है। दरअसल एयर इंडिया की एक फ्लाइट में एक महिला पैसेंजर ने दूसरे यात्री से ऐसी बहस छेड़ दी कि माहौल ही गरम हो गया। वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे, उसने उस शख्स को सिर्फ इसलिए धमका दिया क्योंकि वो महाराष्ट्र जा रहा था लेकिन उसे मराठी नहीं आती थी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ दिख रहा है कि फ्लाइट में बैठी महिला उस शख्स से कहती है, “अगर तुम मुंबई जा रहे हो तो तुम्हें मराठी बोलनी चाहिए।” शख्स भी शांत नहीं रहता, वो कहता है, “नहीं मैं मराठी नहीं बोलूंगा।” बस यहीं से मामला बिगड़ जाता है। महिला गुस्से में चिल्लाते हुए कहती है, “तू मुंबई उतर, मैं दिखाती हूं तुझे बदतमीजी क्या होती है।” यह सुनकर सामने वाला यात्री डर जाता है और अपनी सेल्फी कैमरा ऑन कर लेता है। फिर वो वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल देता है ताकि लोग खुद देखें कि उसके साथ क्या हुआ।
शख्स ने शेयर किया वीडियो
वीडियो डालने वाले शख्स का इंस्टाग्राम हैंडल है @mahinergy। उसने कैप्शन में लिखा, “या तो मराठी बोलो या मुंबई छोड़ दो। आज एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला ने मुझसे यही कहा। उसने मुझे मराठी न बोलने पर धमकाया। सोचिए 2025 में भी हम एक ऐसे देश में हैं जो खुद को विविधता में एकता कहता है।” उसने आगे लिखा कि वो सीट पर बैठी थी और बिना वजह चिल्लाने लगी। जब उसने शांत होकर पूछा कि “क्या बदतमीजी है ये?” तो महिला ने जवाब दिया, “मैं तुझे दिखाती हूं कि बदतमीजी क्या होती है।”
वीडियो देख यूजर्स ने की एक्शन की मांग
अब इस वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। अब तक 25 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, 1 लाख से ऊपर लाइक्स और 10 हजार से ज्यादा कमेंट्स हो चुके हैं। यूजर्स एयर इंडिया से एक्शन की मांग कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “@airindia अगर आप इस महिला से पब्लिक माफी नहीं मंगवाते तो मैं आपकी फ्लाइट में कभी नहीं बैठूंगा।” वहीं किसी ने उस महिला की टी-शर्ट पर ध्यान दिया, जिस पर एक कार कंपनी का लोगो था। अब लोग उस कंपनी को भी टैग कर पूछ रहे हैं कि “क्या ये आपकी एम्प्लॉई है? अगर हां तो कुछ कीजिए।





