दुबई में भारी से बारिश से एयर इंडिया ने रद्द की अपनी 4 उड़ाने

दुबई में भारी बारिश के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भारी बारिश के कारण यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है.
इसी बीच दुबई हवाई अड्डे पर बारिश के कारण काफी जल जमाव हो गया है. रनवे पर पानी जमा होने के कारण दुबई हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स को लैंड कराने में काफी समस्या देखी जा रही है. बारिश के कारण हुए जल जमाव के कारण एयर इंडिया ने आज चार उड़ानें रद्द कर दी हैं.
फिर पाकिस्तान से अल्पसंख्यकों को लेकर आयी बड़ी खबर, गैर-मुस्लिम पर पाक ने लगाया…
D Kumar, Spokesperson, Air India: While AI 905 Chennai-Dubai flight landed in Dubai, aircraft took nearly 5 hrs to reach parking bay. AI 937 Calicut-Dubai was not able to even land so it was diverted to Al-Makhtoum (UAE) airport & now it's AOG (aircraft on ground) there. https://t.co/nZRtTmfGQ4
— ANI (@ANI) January 11, 2020
एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से दुबई एयरपोर्ट पर जल जमाव हो गया है और एयर इंडिया की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.