दुबई: एयरपोर्ट पर ही हुई भारतीय महिला की डिलीवरी, महिला अधिकारी ने उठाया ये बड़ा कदम…

दुबई एयरपोर्ट पर एक भारतीय महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। एयरपोर्ट पर पहुंचने के तुरंत बाद ही महिला को लेबर पेन होने लगा जिसके बाद एक महिला पुलिस अधिकारी ने उनका प्रसव कराने में मदद की। यहां के अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला दुबई स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल दो पर थी कि तभी उसे लेबर पेन होने लगा। इसका पता चलते ही हवाई अड्डे पर मौजूद कॉर्पोरल हनान हुसैन मुहम्मद उनकी मदद के लिए पहुंचीं।

हनान तत्काल महिला को हवाई अड्डे के निरीक्षण कक्ष में ले गईं। बच्चे का जन्म कराने में मदद करने के साथ ही उन्होंने नवजात का CPR भी किया, क्योंकि वह सांस नहीं ले पा रहा था।

वीडियो: देखे श्रीलंका के कोलंबो में चर्च के अंदर धमाके के बाद वहाँ का मंजर, वीडियो देख…

प्रसव के बाद उन्होंने महिला व बच्चे को एंबुलेंस से शहर के लतीफा अस्पताल भेजा। हनान के इस बहादुरी भरे काम के लिए दुबई पुलिस में एयरपोर्ट सुरक्षा विभाग के प्रमुख ब्रिगेडियर अली अतीक बिन लाहेज ने उन्हें सम्मानित भी किया।

Back to top button