एयरटेल से हुई रिलायंस की दोस्ती, अब जियो से जी भर करिए फोन…

जियो नंबर से अब दूसरे नेटवर्क में भी कॉल कनेक्ट होगी. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने कहा है उसने जियो को 17,000 प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्शन मुहैया कराए हैं जो साढ़े सात करोड़ कस्टमर तक के इंटरकनेक्शन के लिए काफी है. फिलहाल जियो के ढाई करोड़ कस्टमर हैं.
अब कनेक्ट होगी आपकी कॉल
जियो के कस्टमर की फिलहाल सबसे बड़ी दिक्कत थी कि उसके नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में कॉल नहीं लग रहे थे. मतलब यह कि जियो के नंबर से किसी एयरटेल या वोडाफोन के नंबर पर कॉल नहीं कनेक्ट नहीं हो पा रही थी. फिलहाल देश में दूसरे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के ग्राहकों की संख्या काफी ज्यादा है इसीलिए जियो के नंबर से कॉल करना मुश्किल हो रहा था. जानकारों का कहना है कि जियो के कस्टमर की अब यह मुश्किल हल होने वाली है.
जियो बढ़ाएगा टॉवरों की संख्या
इसके अलावा जियो की योजना अगले छह महीने में 45,000 अतिरिक्त मोबाइल टॉवर लगाने की है. ज्यादा मोबाइल टॉवर मतलब बेहतर सिग्नल. जियो का दावा है कि उसका कवरेज देश के 18,000 शहरों और दो लाख गांवों में पहुंच चुका है. साथ ही कंपनी का यह भी दावा है कि हर दिन करीब 6 से 10 कस्टमर उसके नेटवर्क में जुड़ रहा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक जिओ ने अपने नेटवर्क बनाने में 1.6 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है. कंपनी के देशभर में दो लाख 82 हजार बेस स्टेशन हैं.