एयरटेल के इन दो प्लान में किया बड़ा बदलाव, अब हर रोज पाएं 3GB डाटा

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने रिलायंस जियो से टक्कर लेने के लिए अपने दो प्रीपेड टैरिफ प्लान में बदलाव किया है। एटरटेल के यह प्लान 349 रुपए और 549 रुपए के हैं। दोनों प्लान में कंपनी ने ग्राहकों की डाटा लिमिट को बढ़ा दिया है। 
बात करें 349 रुपए वाले प्लान की तो इसमें अब ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी व रोमिंग) के साथ ही 2800 लोकल व नेशनल एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान की वैधता 28 दिन है और इसमें 56 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस तरह ग्राहकों को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है।

इस प्लान में मिलेगा 3 जीबी डाटा

अब बात करते हैं 549 रुपए वाले प्लान की तो इसमें भी ग्राहकों को नलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी व रोमिंग) के साथ ही 2800 लोकल व नेशनल एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान की वैधता भी 28 दिन ही है। हालांकि अंतर यह है कि 549 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 84 जीबी डाटा मिलता है। इस तरह ग्राहकों को 3 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। 

इससे पहले तक 349 रुपए वाले प्लान में 1 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता था। इसे अब दोगुना कर दिया गया है। इसी प्रकार 549 रुपए वाले प्लान में पहले 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता था, जिसमें अब 1 जीबी का और इजाफा कर दिया गया है। 

 
Back to top button