एयरटेल का बड़ा धमाका, 3 महीने तक दे रही फ्री डाटा

देश में जब से रिलायंस जियो ने अॉफर की भरमार की है तब से अन्य कंपनियों को चिंता होने लगी है। अब देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने फिक्स्ड लाइन ग्राहकों के लिए ब्राडबैंड योजना बुधवार को पेश की। 

आपके फोन में ये ऐप है तो हटा दें, वरना…मुंबई में मुफ्त कॉल-

मुंबई में मुफ्त कॉल शामिल है। इसमें कंपनी जियो की तरह पहले तीन महीने तक अपने ग्राहकों से डाटा का पैसा नहीं लेगी। इस प्लान को रिलायंस जियो की टक्कर के रूप में देखा जा रहा है।

कंपनी का ये है दावा-

कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को उच्च गति का डाटा कनेक्टिविटी देने के लिए अपनी नेटवर्क क्षमता को उन्नत बनाया जा रहा है। ये काम फिक्स्ड लाइन फोन के जरिये होगा। इसमें वी-फाइबर प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है जो 100 एमबीपीएस की गति की पेशकश का दावा करता है।

जियो की तरह एयरटेल भी पहले तीन महीने तक अपने ग्राहकों से डाटा का पैसा नहीं लेगी। इससे पहले भी कई कंपनियां ऐसे अॉफर दे चुकी हैं और आगे भी कुछ नए अॉफर देने का प्लान चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button