एमसीडी उप-चुनाव: 12 वार्डों की सियासी जंग में रेखा सरकार की परीक्षा

एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव की घोषणा ने दिल्ली का सियासी तापमान बढ़ा दिया है। यह सिर्फ राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों की लड़ाई नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व और सरकार की लोकप्रियता की पहली बड़ी परीक्षा होगी। सीएम समेत 11 विधायकों और छह सांसदों की भी प्रतिष्ठा दांव पर होगी। सांसदों के मामले में खास तौर पर चांदनी चौक के सांसद का सबसे अधिक इम्तिहान है, क्योंकि उपचुनाव वाले सबसे अधिक वार्ड उनके क्षेत्र के है।

12 वार्डों के उपचुनाव के परिणाम से एमसीडी की सत्ता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। मगर यह उपचुनाव भाजपा व मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उसके सांसदों की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद यह पहला चुनाव है जिसमें भाजपा और उसकी अगुवाई वाली रेखा गुप्ता सरकार जनता के बीच उतरने जा रही है।

मुख्यमंत्री बनने के बाद रेखा गुप्ता का यह पहला जनमत परीक्षण होगा। उपचुनाव वाले 12 वार्डों में से शालीमार बाग-बी और द्वारका-बी ऐसे हैं, जिनमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पश्चिम दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत वर्ष 2022 में पार्षद चुनी गई थीं। सांसदों की बात करें तो चांदनी चौक क्षेत्र के सांसद प्रवीन खंडेलवाल के क्षेत्र के चार वार्डों में उपचुनाव हो रहा है, इनमें रेखा गुप्ता वाले वार्ड समेत दो वार्ड भाजपा और दो वार्ड आम आदमी पार्टी के पास थे।

इस तरह उनके समक्ष भाजपा वाले दोनों वार्डों के साथ-साथ आप वाले दोनों वार्डों में भी पार्टी को जिताने की चुनौती है। जबकि पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत को अपने वार्ड के साथ अपने इलाके के दूसरे वार्ड पर भी पार्टी को जीतना होगा। उनकी तरह नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज और दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर बिधूड़ी के इलाके के दो-दो वार्ड में उपचुनाव हो रहा है। जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद योगेंद्र चांदोलिया के क्षेत्र में एक-एक वार्ड में उपचुनाव होगा।

वर्ष 2022 के एमसीडी चुनाव में इन 12 वार्डों में से आठ वार्ड में भाजपा जीती थी, जबकि तीन वार्ड आम आदमी पार्टी के कब्जे में आए थे और मुंडका वार्ड में निर्दलीय ने जीत हासिल की थी। हालांकि चुनाव के बाद यह निर्दलीय पार्षद गजेंद्र दराल भाजपा में शामिल हो गए थे। इस तरह उपचुनाव भाजपा के लिए अपनी पुरानी पकड़ कायम रखने और आम आदमी पार्टी के लिए खोए हुए इलाकों में वापसी का मौका हैं।

एमसीडी के उपचुनाव का बिगुल बज गया
एमसीडी के उपचुनाव का बिगुल बज गया है। उसके 12 वार्डों में 30 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। आयोग ने सभी 12 वार्डों में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और इनमें दिल्ली प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट, 2007 भी लागू रहेगा।

इन 12 वार्डों में से एक वार्ड गत वर्ष लोकसभा चुनाव के बाद रिक्त हुआ था, जबकि 11 वार्ड इस वर्ष विधानसभा चुनाव के बाद खाली हुए थे। इन वार्डों के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत 11 पार्षद विधायक और कमलजीत सहरावत सांसद चुने गए थे। आयोग के अनुसार, उपचुनाव के लिए तीन नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 10 नवंबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 नवंबर तय की गई है।

नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकेंगे। आयोग ने बताया कि उम्मीदवारों को नामांकन के समय 5000 रुपये (अनुसूचित जाति उम्मीदवारों के लिए 2500 रुपये) की जमानत राशि जमा करनी होगी। साथ ही, एक प्रत्याशी के साथ अधिकतम दो व्यक्ति ही नामांकन स्थल पर जा सकेंगे। उम्मीदवार अधिकतम आठ लाख रुपये तक का चुनाव व्यय कर सकेंगे।

11 चुनाव व 11 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त
चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 11 चुनाव पर्यवेक्षक और 11 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। मतदाता निगम चुनाव दिल्ली मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने वार्ड, मतदाता सूची और बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया कि उपचुनाव के लिए वही मतदाता सूची लागू होगी, जो एक जनवरी 2025 की पात्रता तिथि के आधार पर मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने प्रकाशित कर रखी है।

चुनाव कार्यक्रम
अधिसूचना जारी / नामांकन शुरू : तीन नवंबर (सोमवार)
नामांकन की अंतिम तिथि : 10 नवंबर (सोमवार)
जांच : 12 नवंबर (बुधवार)
नाम वापसी : 15 नवंबर (शनिवार)
मतदान 30 नवंबर (रविवार) : सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक
मतगणना : तीन दिसंबर (बुधवार)

इन वार्डों में उपचुनाव होगा
क्रम वार्ड संख्या एवं नाम आरक्षण स्थिति

35 – मुंडका सामान्य
56 – शालीमार बाग-बी महिला
65 – अशोक विहार महिला
74 – चांदनी चौक सामान्य
76 – चांदनी महल सामान्य
120 – द्वारका-बी महिला
128 – दिचाऊं कलां महिला
139 – नारायणा सामान्य
163 – संगम विहार-ए सामान्य
164 – दक्षिणपुरी अनुसूचित जाति
173 – ग्रेटर कैलाश महिला
198 – विनोद नगर सामान्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button