एमएस धोनी को रोता हुआ देख उनके फैंस ने बोली ये बात…!!!!

न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गई। वर्षा बाधित इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम 221 रन पर ऑलआउट होते हुए 18 रन से मैच गंवा बैठी। इस मैच में एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 116 रनों की शानदार साझेदारी तो की लेकिन मैच जीता नहीं सके।

रविंद्र जडेजा (77) के आउट होने के कुछ मिनटों बाद एमएस धोनी भी रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। अंपायर की गलती की वजह से धोनी का रनआउट होना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जो वाकई भावुक कर देने वाली है।

धोनी के एक और फेन ने कहा कि धोनी के बारे में खास बात ये है कि जब भारत का स्कोर 5/3 था तब भी लोगों को भरोसा था कि हम मैच जीत सकते हैं। इसके अलावा धोने के एक और फैन ने लिखा, हम हार सह लेंगे, लेकिन आपको रोते हुए नहीं देख बर्दाश्त नहीं कर सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button