एबीवीपी समर्थक मनीषा डाबला ने हिंसा और उत्पीड़न का लगाया आरोप

जेएनयू के स्पेशल सेंटर फॉर नैनो साइंस में आयोजित स्कूल जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान हंगामा हो गया। एबीवीपी समर्थक मनीषा डाबला ने छात्र संघ अध्यक्ष और सचिव पर हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। बैठक स्थगित कर दी गई।
जेएनयू में स्कूल जनरल बॉडी मीटिंग (GBM) में हंगामा हो गया। यह हंगामा स्पेशल सेंटर फॉर नैनो साइंस में हुआ। छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर चुनाव समिति के गठन के लिए अलग-अलग स्कूल में जीबीएम आयोजित की जा रही है।
एबीवीपी समर्थित छात्र संघ की एससीएनएस संयोजक मनीषा डाबला ने छात्र संघ के अध्यक्ष नीतीश कुमार और सचिव मुंतेहा फातिमा पर हंगामे का आरोप लगाया है। इसमें उन्होंने अपमानजनक भाषा का उपयोग करने, मानसिक उत्पीड़न और शारीरिक हिंसा के आरोप लगाए है।
सचिव मुंतेहा फातिमा ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
मनीषा ने कहा, छात्र संघ अध्यक्ष और सचिव ने अपनी अक्षमता और विफलता को छिपाने के लिए आम छात्रों और एक निर्वाचित पार्षद के खिलाफ हिंसा का सहारा लिया है। इस हंगामे के कारण बैठक स्थगित कर दी गई। वहीं, संयोजक रिपोर्ट भी पेश नहीं कर पाई।
आरोप पर जेएनयू सचिव मुंतेहा फातिमा ने कहा कि स्कूल जीबीएम के दौरान छात्र उनसे रिपोर्ट मांग रहे थे लेकिन उन्होंने खुद से रिपोर्ट पेश नहीं की बल्कि जीबीएम के एजेंडे की प्रति को फाड़ दिया। संयोजक की तरफ से जो आरोप लगाए गए है वह पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत है। पहले उनकी तरफ से जीबीएम में शामिल होने का अनुरोध किया गया था। अपनी नाकामी को छिपाने के लिए रिपोर्ट को पेश नहीं किया।