एप्पल अधिकारी की हत्या पर कांग्रेस का हमला, योगी से मांगा इस्तीफा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेलगाम हो रही सत्ता का चरित्र उजागर हो रहा है जिसके कारण पुलिस अध्ंाी हो गयी है और जनता पुलिस तथा गुण्डों की चक्की में ***** रही है। उक्त बात कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। एप्पल अधिकारी की पुलिस सिपाही द्वारा हत्या कर देने के मामले में उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था इस कदर खराब हो गई है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की कम्पनी के अधिकारियों की हत्या पुलिस वाले कर रहे हैं। अफसर उन्हें बचा रहे हैं। मुख्यमंत्री की पकड़ न के बराबर है। उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
कांग्रेस नेता विधानमंडल दल लल्लू बरसे भाजपा परकांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की राजधानी में पुलिस की गोली से एप्पल के मैनेजर विवेक की मौत पर सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि यूपी की बेकसूर जनता भय और आंतक में जीने को मजबूर है। गुण्डाराज और भ्रष्टाचार का नारा देकर सत्ता में आयी भाजपा का चरित्र धीरे-धीरे बेनकाब हो रहा है। पुलिस का चरित्र बदल रहा है, जिनके कंधों पर समाज की सुरक्षा की जवाबदेही है, वे वाहवाही बटोरने के लिए बेखौफ मानवाधिकारों का उलंघन कर रहे हैं।
फर्जी एनकांटर करना चाह रही थी पुलिसउन्होनें कहा कि पिछले वर्ष फर्जी एनकाउंटर की आड़ में नोएडा में एक युवक की हत्या करने का पुलिस ने प्रयास किया था और जेल में पुलिस प्रषासन की मौजूदगी में मुन्ना बजरंगी की हत्या हो गयी। तीसरा मामला लखनउ का है जहां पर पुलिस ने एपल के मैनेजर के सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। उन्होनें कहा कि प्रदेष में कानून व्यवस्था बदतर स्थिति में है। इसकी नैतिक जिम्मेवारी मुख्यमंत्री की है जो गृह विभाग की व्यवस्था भी संभाल रहे हैं। नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

Back to top button