एपल 175% मार्जिन पर बेच रही iPhone XS Max, इसे बनाने में सिर्फ 32,616 रुपए का खर्च आया

गैजेट डेस्क. एपल ने इसी महीने अपना अब तक का सबसे महंगा फोन-iPhone XS Max लॉन्च किया था। इसके 256 जीबी वाले मॉडल की कीमत अमेरिका में 1,249 डॉलर (89,928 रुपए) और भारत में 1,24,900 रुपए रखी है, जबकि इसे बनाने में सिर्फ 443 डॉलर (32,616 रुपए) का खर्च आया है।इस हिसाब से एपल का मार्जिन 175% है। इस खर्च में कंपोनेंट, टेस्टिंग और असेंबलिंग लागत शामिल है। इस बात का दावा कनाडियन रिसर्च फर्म ‘टेकइनसाइट्स’ ने किया है।भारत में iPhone XS Max की कीमत : मॉडल कीमत 64 जीबी 1,09,900 रुपए 256 जीबी 1,24,900 रुपए 512 जीबी 1,44,900 रुपए टेकइनसाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल लॉन्च हुए iPhone X को बनाने का खर्च 396 डॉलर (28,508 रुपए) था, जबकि एपल ने इसके 256 जीबी मॉडल की कीमत 1,149 डॉलर (82,728 रुपए) रखी थी। यानी कि iPhone X को बनाने के मुकाबले XS Max का खर्च 50 डॉलर बढ़ा, लेकिन एपल ने XS Max की कीमत 100 डॉलर तक बढ़ा दी। रिपोर्ट के मुताबिक, XS Max को बनाने में सबसे ज्यादा खर्च इसके OLED डिस्प्ले पर आता है। कंपोनेंट iPhone XS Max iPhone X डिस्प्ले 6,516 रुपए 5,563 रुपए ऐप प्रोसेसर/ मोडल 5,184 रुपए 4,804 रुपए मेमोरी 4,646 रुपए 3,265 रुपए मैकेनिकल/ हाउसिंग 4,176 रुपए 3,291 रुपए कैमरा 3,168 रुपए 3,082 रुपए अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स 2,520 रुपए 2,341 रुपए टेस्ट, असेंबली 1,764 रुपए 1,768 रुपए मिक्स्ड सिग्नल आरएफ 1,656 रुपए 1,678 रुपए कनेक्टिविटी सेंसर 1,296 रुपए 1,232 रुपए पावर मैनेजमेंट 1,044 रुपए 1,020 रुपए बैटरी 648 रुपए 465 रुपए कुल 32,616 रुपए 28,508 रुपए (नोट : 1 डॉलर की कीमत 72 रुपए मानी गई है) भारत में iPhone XS Max और XS Max की बिक्री 28 सितंबर से शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों फोन की 1-1 लाख यूनिट्स भारत मंगाईं गईं हैं। हालांकि 70% प्री-बुकिंग iPhone XS Max की हुई है। वहीं एपल ने किफायती मॉडल iPhone XR भी लॉन्च किया है, जिसकी बिक्री दीवाली से पहले 26 अक्टूबर से शुरू होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
apple iphone xs max costs only 32616 rupees to make says report