एपल के स्टोर में 12 घंटे में दो बार लूट, 77 लाख रुपए का नुकसान

सैन फ्रांसिस्को. आईफोन कंपनी एपल के स्टोर में पिछले हफ्ते 12 घंटे में दो बार लूट हुई। पालो अल्टो एरिया के स्टोर से लुटेरे 77.04 लाख रुपए (1.07 लाख डॉलर) के आईफोन, कंप्यूटर और दूसरे सामान ले गए। पहली घटना पिछले शनिवार की शाम 7 बजे हुई। इस दौरान 8 बदमाश 41 लाख रुपए (57 हजार डॉलर) का सामान ले गए। इसके कुछ घंटे बाद ही दूसरी वारदात हो गई।एक महीने में 9 बार लूट: पिछले कुछ सालों में एपल के स्टोर में चोरी और लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। अगस्त के आखिरी हफ्ते से अब तक कंपनी के 6 स्टोर में 9 बार लूट हुई। पिछले रविवार को सैंटा रोजा एरिया के स्टोर में वारदात हुई। इस स्टोर में एक महीने में लूट की यह दूसरी घटना थी। एपल ने 12 सितंबर को आईफोन एक्सएस, आईफोन एक्सएस मैक्स लॉन्च किए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple Store In US Robbed Twice In Less Than 12 Hours