एनिमल फेट और पाम ऑयल से बना रहे थे नकली घी, पुलिस ने छापा मारकर 1500 किलो घी जब्त किया

जिला मुख्यालय के पास स्थित चित्तौड़ी खेड़ा में पुलिस ने नकली घी बनाने के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक किराए के गोदाम पर छापा मारकर 1500 किलो नकली घी बरामद किया है। इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि पाम ऑयल में एनिमल फेट (पशु चर्बी) और एसेंस मिलाकर नकली घी तैयार किया जा रहा था, जिसे कृतज्ञ और ओम गो शक्ति ब्रांड के नाम से चित्तौड़गढ़ जिले से बाहर सप्लाई किया जा रहा था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के सुपरविजन में पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी की टीम द्वारा की गई। देर रात टीम ने चित्तौड़ी खेड़ा में भेरूलाल गुर्जर के किराए के गोदाम पर छापा मारा, जहां घी बनाने का काम चल रहा था।

पुलिस को सूचना मिलते ही रसद विभाग को भी मौके पर बुलाया गया। प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गोदाम से पुलिस ने न केवल नकली घी जब्त किया, बल्कि घी बनाने का कच्चा माल, मशीनें और पैकिंग सामग्री भी सीज कर दी। गोदाम पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया है।

डीएसपी विनय चौधरी ने बताया कि आरोपित भेरूलाल गुर्जर को हिरासत में ले लिया गया है। उसने यहां दो गोदाम किराए पर ले रखे थे और लगभग डेढ़ साल से इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहा था। खास बात यह रही कि वह नकली घी का कारोबार एक पंजीकृत जीएसटी फर्म के नाम पर चला रहा था, जिससे किसी को संदेह न हो।

छापे के दौरान गोदाम में दो नाबालिग बाल श्रमिक भी कार्यरत पाए गए, जिसके चलते बाल श्रम निषेध अधिनियम के अंतर्गत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित का नेटवर्क विस्तृत था और वह इस अवैध कारोबार को और अधिक फैलाने की योजना में था। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मामले की विस्तृत जांच जारी है और आगे और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।

Back to top button