एनसीवेब में प्रवेश के लिए आज जारी होगी स्पेशल कटऑफ

दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलिजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीए और बीकॉम प्रोग्राम में दाखिला को लेकर सोमवार को स्पेशल कटऑफ जारी की जाएगी। दाखिले के लिए दोनों प्रोग्राम में कुल 15200 सोटे हैं। इसमें से करीब 60 फीसदी सीटों पर दाखिले हो चुके हैं।
एनसीवेव की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि अब दाखिले के लिए स्पेशल कटऑफ जारी की जा रही है। अब तक तीन अलग-अलग कटऑफ जारी कर चुके हैं। इन तीनों कटऑफ के जारी होने के बाद जो योग्य उम्मीदवार दाखिला नहीं ले पाए थे वह, स्पेशल कटऑफ जारी पर ले सकते हैं।
21 अगस्त तक होंगे दाखिले
निदेशक ने कहा कि चीए और बीकॉम प्रोग्राम की करीब नौ हजार सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। दाखिले के लिए ओचीसी, एससी और एसटी श्रेणी की ज्यादातर सीटें खाली हैं। स्पेशल कटऑफ जारी होने के चाद उम्मीदवार 21 तक दाखिला ले सकेंगे। 23 अगस्त फीस जमा करने की आखिरी तारीख होगी। अगर स्पेशल कटऑफ में सीट नहीं भरती है तो फिर 25 को चौथी कटऑफ और एक सितंबर को पांचमी स्पेशल कटऑफ जारी की जाएगी। उसके बाद खाली सीटों को स्पेशल ड्राइव से भरा जाएगा।
दाखिले के लिए मिले थे साढ़े 17 हजार आवेदन
इसकी कटऑफ की घोषणा आठ सितंबर को होगी। दाखिले के लिए नौ और दस सितंबर को आवेदन कर सकेंगे। स्पेशल ड्राइव के दाखिला कॉलेज को 11 सितंबर शाम पांच बजे तक पूरे करने होंगे और उम्मीदवार दाखिले के लिए 12 सितंबर तक फीस का भुगतान कर सकेंगे। बता दें कि एनसीवेब को दाखिले के लिए लगभग सापे 17 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे।
26 कॉलेज केंद्रों पर होती है पढ़ाई
एनसीवेब में 26 कॉलेज केंद्रों पर पढ़ाई होती है। इसमें हंसराज और मिरांडा हाउस जैसे नामचीन कॉलेज भी शामिल है। इन केंद्रों पर बीए और बीकॉम प्रोग्राम की कक्षाएं सप्ताहांत और अवकाश के दिन आयेजित होती है।