एनओयू में स्नातक की पढ़ाई फिर शुरू होगी, यूजीसी से मिली मंजूरी

नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) में स्नातक स्तर की पढ़ाई एक बार फिर शुरू होने जा रही है। तीन साल बाद डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीइबी) ने विश्वविद्यालय को स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में नामांकन की अनुमति दी है।

यूजीसी डीइबी ने अभी केवल पांच कोर्स में एडमिशन की अनुमति दी है। जिसमें वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र और इतिहास शामिल हैं। कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार ने बताया कि सितंबर के पहले सप्ताह से इन पांच स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इस संबंध में विज्ञापन भी जल्द जारी किया जाएगा।

तीन साल पहले यूजीसी डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो ने विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों की मान्यता रद कर दी थी, जिसके बाद से इनकी पढ़ाई बंद हो गई थी। अब यूजीसी से मंजूरी मिलने के बाद इन पाठ्यक्रमों को पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आइएससी के विद्यार्थी सभी पांच विषयों में नामांकन कर सकते हैं, जबकि आइए और आइकाम के विद्यार्थी केवल अर्थशास्त्र और इतिहास विषय चुन सकेंगे। यह चार वर्षीय पाठ्यक्रम होगा, जिसे सेमेस्टर प्रणाली पर संचालित किया जाएगा।

खास बात यह है कि इसमें सीट संख्या की कोई बाध्यता नहीं होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि डीईबी की आपत्ति दूर कर पाठ्यक्रमों को पुनः शुरू करना छात्रों के लिए बड़ी राहत है। इससे प्रदेश और बाहर के हजारों विद्यार्थियों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा का अवसर मिल सकेगा।

कुलपति ने बताया कि अन्य स्नातक स्तरीय कोर्स में नामांकन के लिए अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में अनुमति मिलने की संभावना है। मान्यता लेने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button