मोदी के दोस्त ओबामा : NSG में भारत की एंट्री चीन का बाप भी…

नई दिल्ली। बीते दिनों भारत को एनएसजी में शामिल न होने के लिए चीन ने अड़ंगा लगाया था। चीन की वजह से भारत उस समय तो एनएसजी में शामिल नहीं हो सका था, लेकिन अब एक बार फिर भारत को एनएसजी की सदस्यता दिलाने के लिए अमेरिका ने कोशिश शुरू कर दी है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। बता दें अमेरिका लगातार भारत के साथ खड़ा हुआ है और एनएसजी की सदस्यता दिलाने की पूरी कोशिश कर रहा है।

मोदी के दोस्त ओबामा : NSG में भारत की एंट्री चीन का बाप भी...एनएसजी में शामिल करने के लिए भारत के साथ है अमेरिका

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच प्रगाढ़ संबंधों का असर दोनों देशों के रिश्तों पर साफ दिख रहा है। हिंदुस्तान ने न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप यानि NSG में शामिल होने की काफी कोशिश की। मगर चीन के वीटो के कारण वो कामयाब नहीं हो पाया। एनएसजी के मुद्दे पर भी अमेरिका ने खुल कर पीएम मोदी का साथ दिया। एमटीसीआर में तो हिंदुस्तान शामिल हो गया लेकिन एनएसजी में शामिल होना अभी भी बाकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले साल जनवरी के बाद रिटायर हो जाएंगे। जाते-जाते वो पीएम मोदी से किया वादा निभा कर जाएंगे। इस बात के संकेत उन्होंंने दे दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होने कहा कि अमेरिका न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप में हिंदुस्तान की सदस्यता का पुरजोर समर्थन करेगा।

साभार : पूरी दुनिया.कॉम 

Back to top button