एजाज खान ने पीएम मोदी-शाह की जमकर की तारीफ, कांग्रेस को बताया…
बिग बॉस फेम एक्टर एजाज खान को पिछले दिनों एक विवादित वीडियो के चलते गिरफ्तार कर लिया गया था. उन पर दो अलग अलग समुदायों के बीच हिंसा भड़काने का आरोप था. बाद में एजाज को एक लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी गई. अब एजाज खान शुक्रवार को फेसबुक पर लाइव हुए. इसमें वे बीजेपी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. एजाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में एजाज बोल रहे हैं, ”हम लोगों को बीजेपी की तारीफ करनी चाहिए, शायद किसी ने यह नोटिस नहीं किया लेकिन मैंने नोटिस किया. तो देखो, अच्छे को अच्छा बोलो और बुरा को बुरा बोलो, यही हमारा काम है.”
“कांग्रेस के शासन में जो मुसलमान 20-20 साल, 18-18 साल, 17 साल पहले आतंकवादी बताकर जेल में बंद किए गए थे, वे बीजेपी के शासन में, नरेंद्र मोदी जी के और अमित शाह के शासन में जेल से छोड़े गए हैं. उस समय बीजेपी का राज नहीं था तब तो कांग्रेस थी, तब तो नरेंद्र मोदी नहीं थे, तब तो अमित शाह नहीं थे, तब इनको आतंकवादी बना के बिना किसी सबूत के कई लोगों को जिन्हें अंदर डाला गया था, बीजेपी के शासन में वे लोग छूट कर आ रहे हैं.”
घाटी में डर फैलाने के लिए 10 हजार सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती कर रही है मोदी सरकार: महबूबा मुफ्ती
”ये प्वॉइंट आप लोगों ने नोटिस नहीं किया, तो ये जो न्यूज चल रही है, इतने साल का न्याय, वो न्याय हम बीजेपी से नहीं मांग सकते, वो न्याय हमको कांग्रेस से मांगना है, मैं देख रहा हूं सारी चीजें वायरल हो रही हैं. जयपुर से पांच लोग छूटे, कश्मीर से तीन-चार लोग छूटे, अहमदाबाद से, राजस्थान से, जहां जहां से लोग छूटे हैं उनका न्याय अगर हम बीजेपी से मांगे तो ये दोगलापन होगा, उनका न्याय हमको मांगना है कांग्रेस से.”