एचपी बोर्ड 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंट व सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर डालकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 10 और 12वीं की कंपार्टमेंट व सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अब छात्र-छात्राएं अपने परिणाम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उन्हें सिर्फ अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।

इस साल का पासिंग प्रतिशत
इस बार कक्षा 10वीं के नियमित परीक्षा परिणाम में 79.8% छात्र पास हुए थे, जबकि कक्षा 12वीं में 83.16% विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी। हालांकि, कुछ छात्र-छात्राएं एक या एक से अधिक विषयों में असफल रहे थे। इसके अलावा कई स्टूडेंट्स ने अपने अंकों में सुधार (Improvement) के लिए भी सप्लीमेंट्री परीक्षा दी थी।

छात्रों के लिए दूसरा मौका
HPBOSE की कंपार्टमेंट और सप्लीमेंट्री परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा अवसर है, जो किसी कारणवश मेन परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला सके थे। अब इन नतीजों के जारी होने के बाद वे न सिर्फ अगले क्लास में एडमिशन ले पाएंगे बल्कि आगे की पढ़ाई भी बिना किसी रुकावट के जारी रख सकेंगे।


HPBOSE Result 2025: 22 जुलाई से शुरू हुई थी परीक्षा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 जुलाई से 29 जुलाई तक सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 जुलाई से 28 जुलाई तक हुई थी।

इस साल हिमाचल बोर्ड की मुख्य परीक्षा में कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 79.8% रहा। परीक्षा में कुल 95,495 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 75,862 को सफल घोषित किया गया। वहीं, 13,574 विद्यार्थी असफल रहे और 5,563 छात्रों को कंपार्टमेंट मिला। इसी तरह कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षा का पास प्रतिशत 88.64% दर्ज किया गया। इसमें कुल 93,494 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 76,315 सफल रहे।

HP Board 10th, 12th Supplementary Result 2025: ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
होम पेज पर “Class 10th/12th Supplementary Result 2025” का लिंक दिखाई देगा।
उस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें।
सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
भविष्य के लिए रिजल्ट का स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर सुरक्षित कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button