16 MP कैमरे से साथ आ गया HTC का ये आकर्षक स्मार्टफोन, कीमत उड़ा देगी आपक होश

नई दिल्ली| ताइवान की कंपनी एचटीसी कॉरपोरेशन ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन ‘एचटीसी 10 इवो’ भारतीय बाजार में 48,990 रुपये में उतारा। यह फोन पानी व धूल प्रतिरोधी क्षमता से लैस है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स में 5.5 इंच का डिस्प्ले जो स्क्रैच रेसिटेंस ‘कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5’ ढका है तथा इसका ‘एचटीसी बूमसाउंड एडेप्टिव’ ऑडियो प्रमुख है।‘एचटीसी 10 इवो’

एचटीसी ने लांच किया ‘एचटीसी 10 इवो’

एचटीसी के अध्यक्ष (दक्षिण एशिया) फैसल सिद्दीकी ने एक बयान में कहा, “प्रकाश से प्रेरित होकर हमने इस फोन का निर्माण किया है। यह बड़ी स्क्रीन वाला एंटरटेनर अगली पीढ़ी की ऑडियो तकनीक और पेशेवर स्तर के नियंत्रण के माध्यम से आपको हमेशा बढ़िया तस्वीरें खींचने और सेल्फी लेने में व्यस्त रखेगा।”

एचटीसी 10 इवो में 16 मेगापिक्सल कैमरा ऑप्टिक इमेज स्टेबलाइजेशन, फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस युक्त है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

इसमें 3,200 एमएएच की बैटरी लगी है जो तेजी से चार्ज करने के लिए क्वॉलकॉम की क्विक चार्ज तकनीक से युक्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button