एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का चौथा दीक्षांत समारोह आज, देंगे स्टूडेंट्स को डिग्रियां

ग्वालियर.राजमाता विजयाराजे सिंधिया एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का चौथा दीक्षांत समारोह आज दोपहर 11.30 से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के गवर्नर और यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति ओमप्रकाश कोहली स्टूडेंट्स को डिग्रियां देंगे। इस कार्यक्रम में इंडियन एग्रीकल्चर काउंसिल के डायरेक्टर जनरल प्रो. त्रिलोचन मोहपात्रा के साथ प्रदेश के एग्रीकल्चर मिनिस्टर गौरीशंकर बिसेन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का चौथा दीक्षांत समारोह आज, देंगे स्टूडेंट्स को डिग्रियां
 
-यह दीक्षांत समारोह सुबह 11.30 से यूनिवर्सिटी के नए कैंपस में आयोजित होगा। इस दौरान गवर्नर कोहली बायो टेक्नोलॉजी सेंटर का शुभारंभ भी करेंगे।
-एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एके सिंह ने बताया कि चौथे दीक्षांत समारोह में वर्ष 2015-16 के 549 स्टूडेंट्स को डिग्रियां देंगे।
– इस समारोह में BSc कृषि एवं उद्यानिकी तथा MSc कृषि एवं उद्यानिकी में सर्वोच्च स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं मृदा विज्ञान में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों को सरताज बहादुर सिन्हा पुरस्कार दिया जायेगा।

ये भी पढ़े: बड़ी ख़बर: …तो ये हैं असली वजह जिससे बंद होंगे 2000 रुपए के नए नोट…

इन स्टूडेंट्स को मिलेगा गोल्ड मेडल
-वर्ष 2015-16 में MSc एग्रीकल्चर में में एग्रीकल्चर कॉलेज के ग्वालियर के छात्र मनोज कुमार नोने तथा MSc हॉर्टीकल्चर में एग्रीकल्चर कॉलेज इंदौर की पुनीता शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
इसके अलावा BSc एग्रीकल्चर में एग्रीकल्चर कॉलेज सीहोर की निमिषा राज जैन तथा हॉर्टीकल्चर में एग्रीकल्चर कॉलेज मंदसौर की एश्वर्या शर्मा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इसके अलावा एग्रीकल्चर कॉलेज सीहोर की ज्योत बांगरे को सरताज बहादुर सिन्हा स्मृति पुरस्कार दिया जायेगा।
 
नए कॉलेज और प्रोग्राम शुरू होंगे यूनिवर्सिटी में
-कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय विगत वर्ष अनेक उपलब्धियों से भरा रहा है। विश्वविद्यालय को वर्ष 2016-17 से प्लांट मोलीकुलर बायोलॉजी एण्ड बायोटेक्नोलॉजी एवं पर्यावरण विज्ञान में नये विभाग एवं स्नातकोत्तर डिग्री प्रोग्राम प्रारंभ करने की स्वीकृति मिली है।
-दतिया, उज्जैन एवं शाजापुर में नए एग्रीकल्चर कॉलेज एवं ग्वालियर और सीहोर जिले में नए एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने हेतु तीन प्रस्ताव राज्य शासन को भेजे गए हैं।
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button