एग्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर हो रही भर्ती, जल्द कर लें अप्लाई, 25 अप्रैल है लास्ट डेट

इंडिया एग्जिम बैंक की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट eximbankindia.in या डायरेक्ट पोर्टल ibpsonline.ibps.in/iebjan25/ पर जाकर भरा जा सकता है। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी फॉर्म का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिससे आप सीधे फॉर्म भर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार बीई/ बीटेक/ ग्रेजुएशन/ संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन आदि उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 33/ 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 28 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
पद का नाम | पदों की संख्या |
मैनेजमेंट ट्रेनी | 22 पद |
डिप्टी मैनेजर ग्रेड/ स्केल जूनियर मैनेजमेंट I | 15 पद |
चीफ मैनेजर ग्रेड/ स्केल मिडिल मैनेजमेंट III | 1 पद |
ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले पोर्टल ibpsonline.ibps.in/iebjan25/ पर जैन।
होम पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
इसके बाद अन्य डिटेल भरें।
हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें।
अंत में पूर्ण रूप से सबमिट फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
एग्जिम बैंक भर्ती आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य गई। बिना आवेदन शुल्क भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। जनरल, ओबीसी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये तय की गई है वहीं एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए शुल्क केवल 100 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। रिटेन टेस्ट में किये गए प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।