एग्जिट पोल और चुनाव के नतीजों में होगा बड़ा अंतर

दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ और अब सबको चुनाव के नतीजों का इंतजार है. हालांकि, एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने का दावा किया गया है.
इस तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में पूरी ताकत झोंकने के बाद भी बीजेपी पासा पलटती नहीं दिख रही है. इसके अलावा एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी का पिछली बार की तरह इस बार भी एक भी सीट नहीं जीतने की बात कही गई है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाया है.
जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने एक बार फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘एग्जिट पोल और चुनाव के नतीजों में काफी अंतर होगा. हम चुनाव के परिणामों का इंतजार करेंगे. एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हो चुके हैं, हम सटीक चुनाव नतीजों पर ही यकीन करते हैं. हमने जमीनी हकीकत देखी है और हमको अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. एग्जिट पोल इवॉल्विंग साइंस है.’