एक ही ट्रीटमेंट के लिए दो अलग-अलग Health Insurance से कैसे लें क्लेम

आजकल कई कंपनी या संस्था अपने कर्मचारियों को फ्री या कम पैसों वाले प्रीमियम का हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) कवर देती हैंं, ताकि भविष्य में होने वाली मेडिकल इमरजेंसी पड़ने किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके पास कंपनी से मिला हेल्थ इंश्योरेंस तो होता ही है, इसके साथ ही उन्होंने खुद से भी हेल्थ इंश्योरेंस कवर लिया होता है। बहुत कम लोग ही ये जानते हैं कि किसी ट्रीटमेंट के लिए इन दोनों हेल्थ इंश्योरेंस को साथ में क्लेम किया जा सकता है। चलिए इसका प्रोसेस समझते हैं।
उदाहरण से समझें प्रोसेस
मान लीजिए कि किसी व्यक्ति को मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर 6 लाख रुपये की आवश्यकता है। उसकी कंपनी की तरफ से 3 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर दिया जा रहा है। वहीं उसने खुद से 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर लिया है। उसे किस तरह से दोनों हेल्थ इंश्योरेंस से क्लेम करना चाहिए, आइए समझते हैं।
अब पूरा स्टेप्स समझें
स्टेप 1- सबसे पहले उस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करें, जो कम पैसे दे रहा हो। ऐसा करने पर ही आप दूसरे हेल्थ कवरेज का फायदा ले पाएंगे।
स्टेप 2- इसके बाद कैशलेस क्लेम के लिए अप्रूवल लें। आपका मेडिकल बिल इंश्योरेंस के तहत मिलने वाले पैसे से ज्यादा हो जाए। उस वक्त दूसरे हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी यानी जो आपने खुद से लिया है, उसे मेडिकल खर्चे के बारे में सूचित करें।
स्टेप 3- फिर जब तक आपको दूसरे हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम नहीं मिल जाता। इस बीच बचा हुआ पैसा भर दें।
स्टेप 4- इसके बाद अस्पताल से सभी मेडिकल खर्चे, डिस्चार्ज समरी और अन्य दस्तावेज इकट्ठा कर लें।
स्टेप 5- फिर जो कवर आपको कंपनी द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस से मिला है, उससे Settlement letter लें।
स्टेप 6- अब आपको यहीं Settlement letter, मेडिकल बिल और केवाईसी डॉक्यूमेंट दूसरी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को जमा करने होंगे।
स्टेप 7- इसके बाद हो सकता है कि आपसे दूसरी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी कुछ अन्य डॉक्यूमेंट की मांग करें। उनके पास सभी दस्तावेज जमा करा दें।
स्टेप 8- अब दूसरी कंपनी वेरीफाई करने के लिए कुछ दिन लेगी। वेरीफाई होने के बाद क्लेम से मिला पैसा खाता में जमा कर दें।
इस तरह से आप दो इंश्योरेंस साथ में क्लेम कर सकते हैं।