एक ही छत के नीचे पति-पत्नी और ‘वो’, 20 साल की शादी के बाद लिया ऐसा फैसला

रिश्तों में वफादारी का मतलब आमतौर पर एक-दूसरे के प्रति समर्पित होना माना जाता है, लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित सेंट क्लाउड में रहने वाले एक जोड़े ने इस पारंपरिक सोच को पूरी तरह चुनौती दे दी है. 47 वर्षीय रॉबिन (Robyn) और उनके 43 वर्षीय पति क्रिस्टोफर एलेसिच (Christopher Alesich) की शादी को 20 साल हो चुके हैं, लेकिन वे पिछले कई सालों से अपनी शादी के बाहर भी अन्य लोगों के साथ रोमांस करते हैं. इस लाइफस्टाइल को ‘पॉलीमोरी’ कहा जाता है, जहां एक जोड़ा आपसी सहमति से अपनी जिंदगी में तीसरे या चौथे व्यक्ति को शामिल करता है. रॉबिन और क्रिस्टोफर का मानना है कि यह उनके रिश्ते को टूटने से बचाने का नहीं, बल्कि उसे और अधिक मजबूत बनाने का एक तरीका है. इस सफर की शुरुआत साल 2011 में हुई थी. शादी के शुरुआती 9 साल तक वे एक सामान्य जोड़े की तरह रहे, लेकिन जब उनकी एक महिला मित्र उनके साथ रहने आई, तो उनके मन में अपनी शादी के दायरे को बढ़ाने का विचार आया.

इसके बाद से अब तक ये कपल तीन सीरियस रिलेशनशिप में रह चुके हैं, जहां उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी में एक दूसरी महिला को भी बराबर की जगह दी है. रॉबिन का कहना है कि लोग अक्सर इसे केवल शारीरिक जरूरतों से जोड़कर देखते हैं, जो कि एक बहुत बड़ी गलतफहमी है. उनके अनुसार, यह केवल बिस्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि वे ऐसे साथी चाहते हैं जिनके साथ वे अपनी खुशियां और पूरी जिंदगी शेयर कर सकें. अब एक डेटिंग ऐप चलाने वाले रॉबिन और क्रिस्टोफर बताते हैं कि इस तरह के रिश्तों को निभाने के लिए ईमानदारी और खुलकर बातचीत करना सबसे जरूरी है. रॉबिन कहती हैं, “जब तक आप एक-दूसरे से हर छोटी-बड़ी बात शेयर करते हैं, आप किसी भी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं. शुरुआत में ही अपनी सीमाएं तय कर लेना बहुत जरूरी है, ताकि जलन जैसी भावनाएं पैदा न हों.” उनका मानना है कि अपनी असुरक्षाओं को छिपाने

वहीं, क्रिस्टोफर का तर्क है कि पॉलीमोरी का मतलब धोखा देना नहीं है. इसमें सब कुछ आपसी सहमति और नियमों के तहत होता है. वे कहते हैं कि जलन किसी भी रिश्ते में हो सकती है. फर्क सिर्फ इतना है कि आप उसे कैसे संभालते हैं. इस जोड़े ने ‘कंपर्शन’ नामक शब्द का भी जिक्र किया, जिसका अर्थ है उस समय खुशी महसूस करना जब आपका पार्टनर किसी और के साथ खुश हो या भावनात्मक जुड़ाव महसूस करे. यह जलन का बिल्कुल उल्टा अहसास है. बता दें कि आज के दौर में जहां रिश्तों में जरा सी अनबन पर तलाक की नौबत आ जाती है, वहां यह कपल अपनी इस अनोखी जीवनशैली को लेकर काफी सहज है. हालांकि, रॉबिन स्वीकार करती हैं कि समाज में इस तरह के रिश्तों को लेकर काफी खराब और शर्मिंदगी भरा माना जाता है, जिसकी वजह से कई लोग इसे छिपाकर रखते हैं. वे कहती हैं कि अगर आप अपने पार्टनर के साथ खुश और सुरक्षित महसूस करते हैं, तो आपको समाज के फैसले की परवाह नहीं करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button