एक बार फिर बड़े पर्दे पर ‘पग घुंघरू बांध मीरा नाची रे’ पर झूमते नजर आएंगे अमिताभ

मुंबई| अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘नमक हलाल’ अपनी रिलीज के 35 साल पूरे होने पर एक बार फिर बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। एक बयान के मुताबिक, वीकेएएओ (थिएटर ऑन डिमांड सर्विस) और शेमारू एंटरटेनमेंट ने पूरे भारत में इस फिल्म को फिर से रिलीज करने के लिए हाथ मिलाया हैझूमते नजर आएंगे अमिताभ

‘नमक हलाल’ को फिर से प्रदर्शित करने का फैसला

फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग 21 मई को होगी। दर्शक भी वीकेएएओ के जरिए अपने पसंदीदा सिनेमाघर को इस फिल्म की निजी स्क्रीनिंग के लिए बुक करा सकते हैं।

यह भी पढ़े: अभी-अभी: पीएम मोदी के इस फैसले से चिंता में आए लोग फिर भी दे रहे साथ, जानिए क्या है वजह…

पीवीआर पिक्चर्स लिमिटेड के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, “वीकेएएओ की मूवी लाइब्रेरी के लिए हमने पसंद की गई क्लासिक ‘नमक हलाल’ को फिर से प्रदर्शित करने का फैसला किया है। पश्चिमी देशों में बेहद सफल फिल्मों को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की अवधारणा काफी लोकप्रिय है और हम वीकेएएओ के जरिए इसी अवधारणा के लोकप्रिय बनने की उम्मीद कर रहे हैं।”

ज्ञानचंदानी ने कहा कि इसे दोबारा प्रदर्शित करने का मकसद युवा दर्शकों को पुरानी क्लासिक फिल्मों का आनंद लेने का मौका देना और पुराने दर्शकों को अपनी पुरानी यादें ताजा करने का मौका देना है।

प्रकाश मेहरा निर्देशित ‘नमक हलाल’ में शशि कपूर, स्मिता पाटिल, परवीन बॉबी और वहीदा रहमान भी हैं।

शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड के निदेशक हिरेन गडा ने बताया कि वह इस फिल्म को अपने सहायक ब्रांड शेमारू शोटाइम के तहत फिर से रिलीज करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

गडा के अनुसार, ऐसा पाया गया है कि युवा दर्शक भी ‘नमक हलाल’ जैसी फिल्मों को देखने का मौका मिलना पसंद करते हैं। युवाओं ने इस बारे में सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

Back to top button