एक बार फिर तेजस्वी ने लालू स्टाइल में चाट-गोलगप्पे खाकर मिटाई चुनावी थकान
पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर बुधवार को लालू प्रसाद यादव की स्टाइल में नजर अाए। उन्होंने पटना के बेली रोड पर जमकर चाट व गोलगप्पे खाए। वे चुनाव से हटकर एक अलग मूड में नजर आ रहे थे। रोड किनारे तेजस्वी को इस तरह देख उनके चाहने वालों के कदम रुक गये और उन्हें देखने लगे। बता दें कि लालू प्रसाद भी अपने शासन काल में इसी तरह निकलते थे तो खासकर डाकबंगला चाैराहा के निकट पान जरूर खाते थे।
दरअसल बिहार में अभी चुनावी मौसम है। मौसम की गर्मी के साथ ही चुनावी सरगर्मी भी जोरों पर है। भीषण पड़ रही धूप और लगातार चढ़ रहे पारा के बाद भी नेताओं का दौरा उफान पर है। इसी कड़ी में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी बिहार के कई जिलों में दौरा पर गए थे। इसी कड़ी में बुधवार को वे पूर्णिया, अररिया व मधेपुरा गए थे।
जानकारी के अनुसार चुनावी दौरा से लौटने के बाद तेजस्वी यादव पटना में देर शाम घूमने के लिए निकल पड़े। बेली रोड पर चिडि़याखाना के निकट तेजस्वी की नजर चाट के ठेले पर पड़ी। फिर क्या था, उनके कदम रुक गये और पहुंच गए ठेले की दुकान पर। उन्होंने वहां पर जमकर चाट व गोलगप्पे का आनंद लिया। उन्हें देखने के लिए लोग जुट गए। खासकर युवा अपने मोबाइल से उनका फोटो लेने लगे। कोई वीडियो भी बनाने लगा। चाट खाते हुए उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
तेजस्वी के साथ रहे समर्थकों ने बताया कि बेली रोड पर चाट या गोलगप्पे खाना कोई पहली बार नहीं हुआ है। इसके पहले भी वे कई दफा पटना की सड़कों पर वे चाट-पकौड़े भी खाए हैं। समर्थकों ने बताया कि वे नेता के साथ आम युवा भी हैं। पॉलिटिक्स से हटकर लोगों से जुड़ने का यह अनोखा तरीका है।
गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव भी अपने शासनकाल में कुछ इसी अंदाज में दिखते थे। सीएम अथवा रेलमंत्री रहते हुए पटना की सड़कों पर जब लालू निकलते थे तो वे भी डाकबंगला चौराहा पर पान खाने के लिए रुक जाते थे। वे दूसरों जिलों में भी चुनाव प्रचार को जाते थे तो भूंजा-सत्तू किसी भी दुकान से मंगवा लेते थे।
बता दें कि महागठबंधन की सरकार के बिहार में खत्म होने के बाद लालू प्रसाद भागलपुर गए थे। तेजस्वी यादव भी साथ में थे। इंटरसिटी एक्सप्रेस से भागलपुर जाने के दौरान उन्होंने भुट्टा खाया था। तब उनका भुट्टा वाला फोटो भी मीडिया में काफी वायरल हुआ था।