एक बार फिर ट्रंप का अजीबो गरीब कारनामा, फोटो खिंचवाने से पहले की ऐसी हरकत…

अपने अजीबो-गरीब बर्ताव को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-20 शिखर सम्मेलन में अपनी हरकत से एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया। वह अपने सहयोगी से कहते सुने गए कि ‘मुझे यहां से बाहर निकालो’।
दरअसल, सम्मेलन के समापन पर उन्हें मंच पर अन्य नेताओं के साथ ग्र्रुप फोटो क्लिक करना था। मंच पर वह अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री के साथ मौजूद थे। उन्होंने मैक्री से हाथ मिलाया और मंच से जाने लगे, मैक्री ने उन्हें रोकना चाहा लेकिन उन्होंने उनकी तरफ देखा ही नहीं। ट्रंप को बुलाने एक सहयोगी उनके पीछे गया तो उससे उन्होंने कहा, ‘गेट मी आउट ऑफ हीयर’ यानी ‘मुझे यहां से बाहर निकालो’।
दोनों लोगों की यह बातचीत माइक्रोफोन में कैद हो गई। हालांकि, बाद में ट्रंप जी-20 के अन्य नेताओं के साथ फोटो क्लिक कराने मंच पर लौटे। लेकिन तब तक उन्हें भी नहीं पता कि उन्होंने अपनी कैसी फजीहत करा ली थी। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने अपनी अजीब हरकतों से लोगों को हैरान किया हो।
प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के नए घर का भारत से है बड़ा कनेक्शन
पिछले साल इजरायल के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जब उनसे हाथ मिलाने के लिए उनकी तरफ बढ़े तो वह दूसरी दिशा में चले गए थे।