एक बार जरुर पढ़ ले जिनके कलाई में बनते है ऐसे निशान, मतलब जानकर आप भी…

ज्योतिषियों के लिए यह बहुत ही आसान होता है कि वह आपके हाथों की लकीरों को देखकर आपके जीवन के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण बातें आपको बता दें, क्योंकि उन्हें हाथों की रेखाओं का ज्ञान होता है। अब हम ज्योतिष शास्त्र में हाथों की कलाई पर मौजूद रेखाओं के संदर्भ में बताई गई कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। शायद आप इन बातों से अनजान हो, परंतु आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हाथों की हथेली पर मौजूद यह रेखाएं मनुष्य के जीवन से जुड़े कई राज खोलती है।

दरअसल हम जिन रेखाओं के बारे में आपसे बात कर रहे हैं, ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार इन रेखाओं को ‘मणिबंध रेखा’ कहा जाता है। अगर आपने ध्यान से देखा होगा तो हर किसी की कलाई पर इस तरह की कुछ रेखाएं मौजूद होती हैं। कलाई पर मौजूद होने वाली यह मणिबंध रेखाएं व्यक्ति के उम्र के बारे में बताती है। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो हर इंसान के कलाई में इन रेखाओं की स्थिति अलग अलग तरह से होती। इन रेखाओं की संख्या अधिकतम 4 होती जबकि अगर न्यूनतम की बात करें तो यह एक होती है।

घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी, बस लाकर रख ले यह एक चीज…

समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कलाई में इन रेखाओं की संख्या 4 होती है, ऐसे लोग शतायु होते हैं अर्थात उनकी आयु बहुत लंबी होती है। जिन लोगों की कलाई में इन रेखाओं की संख्या 3 होती है, ऐसे लोग तकरीबन 70 से 75 साल की आयु जीते हैं। जिन लोगों की कलाई में यह रेखाएं दो होती हैं, ऐसे लोगों की आयु लगभग 50 से 55 साल होती है। जिन लोगों के हाथों में यह रेखा केवल एक होती है, ऐसे लोग अल्पायु होते हैं।

समुद्र शास्त्र के अनुसार पुरुषों के ताई हाथों में इन रेखाओं को देखा जाता है जबकि महिलाओं के बाएं हाथ में इन रेखाओं को देखा जाता है. ऐसा माना जाता है कि जिन व्यक्तियों की कलाई में मणिबंध रेखाएं बिल्कुल सीधी बनी होती है और बीच मे कहीं भी टूटी नहीं होती है, ऐसे व्यक्ति के जीवन में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आती है। इसके विपरीत यदि किसी व्यक्ति के हाथों में रेखा सीधी ना होकर बीच में टूटी हुई होती है तो ऐसे व्यक्ति का जीवन संघर्षमय होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button