एक पोस्ट से हुआ बड़ा खुलासा, मरने से बचा ईरानी सेना का…

दुनिया का ताकतवर देश अमेरिका के वाशिंगटन पोस्‍ट Washington Post ने कहा है कि ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्‍या के समय ही अमेरिकी सेनाओं ने अब्‍दुल रजा शहलाई को निशाना बनाते हुए एक और हमला किया था. हालांकि, अमेरिकी सेना का यह मिशन विफल हो गया था. इस हमले में ईरानी सेना का बड़ा अफसर अब्‍दुल रजा शहलोई बाल-बाल बच निकला.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब्‍दुल रजा पर इराक में अमेरिकी और गठंबधन सेना के खिलाफ हमलों के निर्देश दिए थे. इसके अलावा हिंसक शिया समूहों को हथियार और विस्‍फोटक उपलब्‍ध कराने में बड़ी भूमिका है. अब्‍दुल रजा ने अमेरिकी सेना के खिलाफ 2007 के हमले की योजना बनाने का आरोप है. इस हमले में अमेरिका के पांच सेवा सदस्‍य मारे गए और कई घायल हो गए. हालांकि, अमेरिकी सैन्‍य अधिकारी ने शाहली के खिलाफ हमले पर बहुत कुछ बताने से परहेज किया है.

मिसाइल हमलों के बाद अमेरिका ने ईरान पर लगाए ये बड़े प्रतिबंध

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अमेरिका सेना ने 3 जनवरी को बगद़ाद हवाई अड्डे के पास एक ड्रोन हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्‍या की थी. इस सैन्‍य ऑपरेशन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के आदेश पर हुआ था.उस वक्‍त सुलेमानी इराक के बगदाद में थे. वह दो गाड़ियों के काफ़िले में चल रहे थे, जिसमें ईरान समर्थित इराक़ी सेना के लोग भी सवार थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button