एक पादरी पर बच्‍ची से होटल के कमरे में दुष्‍कर्म करने का लगा आरोप, पढ़े पूरी खबर

एक पादरी पर आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप लगा है। डेढ़ साल पहले इंग्लैंड के बर्मिघम के एक होटल में उसने वारदात को अंजाम दिया। डर के मारे बच्ची ने किसी को नहीं बताया। अब मामला सामने आने के बाद उसकी मां ने पुलिस विंडो और महिला एवं बाल कल्याण विभाग में शिकायत दी है।

पीड़िता की मां ने बताया कि कुराली के पास बूथगढ़ स्थित विजडम ग्लोरी चर्च के पादरी बजिंदर सिंह को उन्होंने मुंहबोला भाई बनाया है। डेढ़ साल पहले वह अपनी बेटी और बजिंदर के साथ बर्मिघम में आयोजित फोर्थ इंटरेनशनल कांफ्रेंस में गई थी। सभी एक होटल में रुके थे। बजिंदर की जानकार निर्मलजीत धालीवाल भी होटल के उसी कमरे में रह रही थी।

महिला ने शिकायत में कहा कि एक दिन वह करंसी बदलवाने बैंक जाने लगी तो बजिंदर के कहने पर बच्ची को होटल के कमरे में ही छोड़ दिया। महिला ने आरोप लगाया कि उसके जाने के बाद निर्मलजीत ने जबरन बच्ची के कपड़े उतारे और बजिंदर ने दुष्कर्म किया। वारदात के बाद पादरी ने बेटी को धमकी दी कि अगर बताया तो माता-पिता को जान से मार देगा।

पादरी पर पहले भी कई केस

पीड़िता बच्‍ची की मां ने बताया कि बजिंदर सिंह पर जीरकपुर थाने में भी दुष्कर्म का मामला दर्ज है। 2014 में अन्य धर्म का अपमान करने और यमुनानगर थाने में मारपीट का भी उसके खिलाफ केस दर्ज है।

ऐसे खुला मामला

महिला ने बताया कि इस साल 10 मार्च को उन्हें इसकी जानकारी हुई। एक महीने बाद पति को बताया, लेकिन बदनामी के डर से शिकायत नहीं दी। 4 जुलाई को बच्ची का मेडिकल कराया, तो दुष्कर्म की पुष्टि हुई। आखिर 16 सितंबर को पुलिस विंडो पर एसएसपी निलांबरी जगदाले को बजिंदर और निर्मलजीत के खिलाफ शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस मामला तक दर्ज नहीं कर रही है।

” वारदात करीब डेढ़ साल पहले की है, लेकिन शिकायत अब दी गई है। ऐसे में एएसपी (साउथ) नेहा यादव को जांच सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।

महिला के सभी आरोप बेबुनियाद हैं। पादरी बजिंदर ने ऐसा कुछ भी किया है। हमने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस रखी है, जिसमें पादरी अपनी बात रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button