एक दुल्हन शादी के महज एक सप्ताह के अंदर ही गहने और नकदी लेकर हुई फरार, जाने पूरी वजह

यूपी के अलीगढ़ में शादीपुर इलाके से एक धोखेबाज बहू की घटना सामने आई है. यहां एक दुल्हन शादी के महज एक सप्ताह के अंदर ही गहने और नकदी लेकर फरार हो गई. पड़ोसियों से घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोश पड़े पति और अन्य ससुरालियों को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने दुल्हन और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जाता है कि शादीपुर क्षेत्र के अजब सिंह की शादी बुलंदशहर की सुनीता के साथ हुई थी.
जानकारी के अनुसार अजब सिंह की 26 अगस्त को ही कोर्ट मैरिज हुई थी. इसके बाद वह ससुराल आई थी. नवविवाहिता के ससुराल आने के बाद सबकुछ सही चल रहा था. इसी बीच उसके परिजन मिलने के लिए आए. अजब सिंह ने ससुरालियों की खूब खातिरदारी की.
पुलिस को शक है कि यह लोग प्लानिंग के तहत ही आए थे. बहू ने इनके साथ प्लान के तहत ही पूरे परिवार को दूध में नशीला पदार्थ पिला दिया. जब पूरा परिवार बेहोश हो गया, वह अपने परिजनों के साथ मिलकर सोने-चांदी के जेवर और कीमती सामान के साथ ही साथ शादी के दौरान रखे गए 10 हजार रुपये भी लेकर वह फरार हो गई.
सुबह जब आसपास के लोगों ने पूरे परिवार को बेहोश पड़े देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां बड़ी मुश्किल के बाद परिवार वालों को होश आया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दुल्हन की जालसाजी की चर्चा है और पीड़ित परिवार के लोग सकते में हैं. फिलहाल अभी इस मामले में पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.