एक चोरी ऐसी भी…चोर ने नकली सोने को बनाया शिकार, असली सोना बच गया, लोगों के उड़े होश

हैदराबाद के पेटबशीराबाद थाना क्षेत्र में चोरी की एक ऐसी विचित्र घटना सामने आई है जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है. इस वारदात में चोर ने जिस प्रकार असली और नकली गहनों में फर्क नहीं किया वह न केवल पुलिस के लिए दिलचस्प बना हुआ है बल्कि आम लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है.

पजानकारी के अनुसार मेडचल ज़िले के कुतबुल्लापुर क्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप में बीती रात चोरी की वारदात हुई. अज्ञात चोर दुकान का शटर किसी औजार की मदद से उठाकर अंदर दाखिल हुआ. दुकान में कई कीमती आभूषण मौजूद थे जिनमें असली सोने के गहनों के अलावा रोल्ड गोल्ड और चांदी के आभूषण भी थे. लेकिन चोर ने आश्चर्यजनक रूप से सिर्फ एक किलो रोल्ड गोल्ड यानी जो नकली सोने जैसे दिखने वाले गहने होते हैं उसे और लगभग आधा किलो चांदी के गहनों पर ही हाथ साफ किया. जबकि ठीक उनके पास ही भारी मात्रा में असली सोने के आभूषण रखे हुए थे जिन्हें उसने पूरी तरह नजर अंदाज कर दिया.

सुबह जब दुकान खुली
सुबह जब दुकान का मालिक रोज़ की तरह दुकान खोलने पहुंचा, तो उसने देखा कि शटर पहले से ही आधा खुला हुआ था. संदेह होने पर उसने अंदर जाकर निरीक्षण किया और पाया कि कुछ गहने गायब हैं. शुरुआत में उसे भारी नुकसान का डर था लेकिन जब उसने देखा कि असली सोने के सभी गहने सुरक्षित हैं तो उसने राहत की गहरी सांस ली.

पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. पुलिस का मानना है कि यह किसी नौसिखिए चोर की करतूत हो सकती है, जिसे असली और नकली गहनों का फर्क समझ में नहीं आया. पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button