एक ऐसी जगह जहां की जाती हैं कारों की खेती, पूरी खबर पढ़कर भी नहीं होगा यकीन…

किसान को अन्नदाता कहा जाता है जो कड़ी महेनत करके फसल तैयार करता है। आपने कई तरह के खेत देखे होगे जहां सब्जियों की खेती की जाती है लेकिन आज हम आपको एक एेसे खेत के बारे में बताने जा रहे है जहां अलग-अलग कारों की खेती की जाती है। जी हां, अमेरिका के नेवादा में गोल्डफीड नामक पहाड़ी जगह पर एक शख्स ने कारों की खेती करनी शुरू कर दी।
जानें क्यों खून से नहाती है यह लड़की, पूरी खबर पढ़कर हिल जाओगे आप…
साल 2011 में माइकल मार्क रिप्पी नामक शख्स ने इस जमीन पर कारों को रखने का काम किया। यह शख्स कारों को रिसाइकल करता है। बाद में इस काम में उनके साथ कैड सॉर्ग भी शामिल हो गए। इस खेत का नाम द इंटरनेशनल कार फॉरेस्ट ऑफ द लास्ट चर्च रखा गया। 40 से भी ज्यादा छोटी बड़ी कारें और ट्रक रेत में खड़े नजर आते हैं। यह सभी कारें जमीन के अंदर धंसी हुई हैं। इन्हें देखने पर लगता है जैसे कि जमीन के अंदर कारों की फसल ऊगी हो। रंग-बिरंगी गाड़ियों और उनमें मौजूद लाइट्स की वजह से रात को यह खेत देखने में लायक होता है।