एक्सीडेंट में घायल होने के बाद 6 दिन तक कार में फंसी थी महिला, बारिश ने ऐसे बचाई जान

एक्सीडेंट में घायल होने के बाद एक महिला छह दिन तक कार में ही फंसी रही. इस दौरान उसने बारिश का पानी पीकर अपनी जान बचाई. ये मामला बेल्जियम के लीज नाम की जगह का है.
45 साल की महिला कोरिन बेस्टाइड की कार घने जंगलों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. महिला ने इस दौरान च्वींगम के एक बॉक्स से बारिश का पानी पीया.
महिला की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी और वह कार से बाहर नहीं निकल पा रही थी. हालांकि, इस दौरान वह होश में थी. वह अपने पैरों से कार का दरवाजा बस खोल सकी थी.
तो इसलिए पाकिस्तान ने विभाजन के 72 साल बाद खोला ऐतिहासिक गुरुद्वारा चोवा साहिब
खबरों के मुताबिक, 23 जुलाई को महिला की कार क्रैश हो गई थी. उसे लगने लगा था कि कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं आ पाएगा.
महिला के फोन पर लगातार कॉल आ रहे थे, लेकिन वह उठकर फोन रिसीव नहीं कर पा रही थी. बाद में महिला का फोन डिस्चार्ज होने की वजह से ऑफ हो गया. रेस्क्यू के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.