एक्सिडेंट में अपाहिज हुआ पति, तो बीवी ने तलाक देकर रचा ली दूसरी शादी,

शादी के वक्त दू्ल्हा-दुल्हन भगवान को साक्षी मानकर कसम खाते हैं कि वो हमेशा एक दूसरे का ध्यान सुख-दुख में रखेंगे. पर एक अमेरिकी महिला ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद उसे लोग ट्रोल करने लगे. पर जब आप उसकी पूरी कहानी सुनेंगे तो आप उसे गलत नहीं समझेंगे. दरअसल, इस महिला के पति का एक्सिडेंट हो गया, जिसके बाद वो अपाहिज हो गया. महिला ने उससे तलाक लेकर दूसरी शादी रचा ली. पर अब वो नए पार्टनर के साथ मिलकर अपने पुराने पति का ख्याल रखती है.
टेक्सास की रहने वाली क्रिस आर्मस्ट्रांग और उनके पति ब्रैंडन स्मिथ की प्रेम कहानी बहुत कम उम्र में शुरू हुई थी. क्रिस को मात्र 16 साल की उम्र में अपना सबसे अच्छा दोस्त और जीवनसाथी मिल गया था. दोनों ने 22 साल की उम्र में शादी कर ली और परिवार शुरू करने का सपना देखा लेकिन किस्मत ने उनके जीवन की दिशा अचानक बदल दी. जब क्रिस 23 साल की थीं, उन्हें काम पर जाते समय एक फोन कॉल आया. फोन पर बताया गया कि उनके पति ब्रैंडन का गंभीर सड़क हादसा हो गया है. जब क्रिस अस्पताल पहुंचीं, तब तक ब्रैंडन कोमा में जा चुके थे. दो महीने बाद जब वह कोमा से बाहर आए, तो उनकी याददाश्त पूरी तरह बदल चुकी थी. वह पोस्ट-ट्रॉमैटिक अम्नेसिया से जूझ रहे थे और उनकी स्मृति केवल कुछ सेकंड तक ही रहती थी.
पति को दिया तलाक
क्रिस के शब्दों में, “मैं पत्नी से अचानक उनकी देखभाल करने वाली बन गई.” ब्रैंडन अब पहले जैसे इंसान नहीं थे, और उनकी देखभाल के लिए चौबीसों घंटे किसी के साथ की जरूरत थी. क्रिस ने अपने करियर की दिशा बदल दी और स्पीच पैथोलॉजिस्ट बनीं ताकि वह ब्रैंडन से बेहतर संवाद कर सकें लेकिन समय के साथ यह स्पष्ट हो गया कि उनकी शादीशुदा ज़िंदगी पहले जैसी नहीं रह सकती. बहुत सोच-विचार के बाद, क्रिस ने ब्रैंडन से तलाक लिया और उनकी कानूनी संरक्षक (Legal Guardian) बन गईं. उन्होंने कहा, “मैंने शादी के समय वचन लिया था कि बीमारी और स्वास्थ्य दोनों में साथ रहूंगी. मैंने शादी तो नहीं निभाई, लेकिन उनकी देखभाल करना कभी नहीं छोड़ा.”
पुराने पति का रखती है ख्याल
क्रिस ने उनके सारे मेडिकल अपॉइंटमेंट्स, इंश्योरेंस और आर्थिक मामलों की जिम्मेदारी संभाली लेकिन लगातार देखभाल करते-करते वह थकने लगीं और मानसिक रूप से टूटने लगीं. आखिरकार, उन्होंने कठिन निर्णय लिया और ब्रैंडन को एक केयर होम में शिफ्ट कर दिया. साल 2014 में क्रिस की मुलाकात जेम्स आर्मस्ट्रांग से हुई, जिन्होंने न केवल क्रिस को अपनाया बल्कि ब्रैंडन को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाया. जेम्स और ब्रैंडन के बीच भी दोस्ताना रिश्ता बन गया. आज क्रिस और जेम्स की शादी हो चुकी है और उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, लेकिन उन्होंने ब्रैंडन को परिवार से कभी अलग नहीं किया. हाल ही में क्रिस ने अपना 41वां जन्मदिन ब्रैंडन के साथ मनाया. उन्होंने ब्रैंडन को केयर होम से लाकर बाहर लंच कराया, उन्हें खाने-पीने में मदद की और फिर घर पर केक काटा. इस मौके पर जेम्स ने भी ब्रैंडन को गले लगाया और माथे पर किस किया. ब्रैंडन ने भी क्रिस को देखकर “I love you” कहा. हालांकि, सोशल मीडिया पर क्रिस को अक्सर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग उन पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने “बीमारी में पति का साथ नहीं निभाया” और “तलाक देकर नया जीवन शुरू कर लिया” लेकिन क्रिस का कहना है कि वह इन अनुभवों को छिपाने के बजाय लोगों के साथ साझा करना चाहती हैं ताकि दूसरे लोग भी साहस पा सकें.