एक्शन में UP सरकार: अस्पतालों में जीन्स व टी-शर्ट पहनने पर लगी पाबंदी

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार का एक्शन गुरुवार को भी जारी है। गौतमबुद्धनगर के जिला अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारियों को जीन्स और टी शर्ट पहनने पर पाबंदी लग गई है।वहीं महिला डॉक्टर सिर्फ साड़ी और सलवार शूट पहनकर ही आएंगी। वहीं बुधवार को सरकारी दफ्तर में पान-गुटखा और पॉलिथीन बैन लगाने के बाद आज सरकार ने निर्देश दिए कि सरकारी स्कूलों के आसपास पान-गुटखा नहीं बिकना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूपी सरकार ने सरकारी स्कूल के टीचर्स को टीशर्ट पहनकर स्कूल नहीं आने के निर्देश दिए हैं और स्कूल में पान के धब्बे हटाने के लिए एक दिन का समय दिया जाएगा।  नकल को रोकने के लिए लेकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि वह इस बारे में डीएम से बात करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी डीएम से बात की जाएगी। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि हर सड़क की जांच होगी फिर वह चाहे सपा कार्यकाल में बनी हो या फिर बसपा कार्यकाल में।आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस की भी जांच होगी। 

 

Back to top button