‘एक्वामैन’ ने की अरबों की कमाई, अब दिसंबर 2022 में रिलीज होगा दूसरा पार्ट

अमेरिकी फिल्म निर्माता कंपनी वॉर्नर ब्रॉस ने ‘एक्वामैन 2’ की रिलीज की घोषणा कर दी है. यह फिल्म 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी. ‘वेरायटी डॉट कॉम’ के अनुसार, वार्नर ब्रॉस ने इस महीने की शुरुआत में फिल्म की पटकथा के लिए डेविड लेसली जॉनसन-मैकगोल्डरिक को साइन कर ‘एक्वामैन 2’ की दिशा में कदम बढ़ा दिया था.'एक्वामैन' ने की अरबों की कमाई, अब दिसंबर 2022 में रिलीज होगा दूसरा पार्ट

‘एक्वामैन 2’ का निर्माण ‘एक्वामैन’ के निर्देशक जेम्स वैन और पीटर सैफरन करेंगे. वहीं, फिल्म ‘एक्वामैन’ ने उत्तर अमेरिका में 33 करोड़ डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 80.5 करोड़ डॉलर की कमाई की थी. चीन में फिल्म ने अकेले 30 करोड़ डॉलर कमाए थे.

वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की फिल्म ‘एक्वामैन’ ने चीन के बाजार में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ दुनियाभर में एक अरब डॉलर की कमाई के आंकड़े को पार कर लिया है. जेम्स वान निर्देशित सुपरहीरो फिल्म अंतर्राष्ट्रीयस्तर पर दुनिया में लगातार चार सप्ताह शीर्ष पर रही और उत्तर अमेरिका में तीन सप्ताह तक शीर्ष पर रही. एक बयान में कहा गया कि वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ग्रुप और वार्नर ब्रदर्स होम एंटरटेनमेंट के वैश्विक वितरण के अध्यक्ष रॉन सैंडर्स ने यह घोषणा की थी.

सैंडर्स ने कहा, “हम इस बात से रोमांचित है कि दुनियाभर के दर्शकों ने ‘एक्वामैन’ को बड़े पैमाने पर पसंद किया है. जेसन, फिल्मकारों और डीसी (कॉमिक्स) ने ऐसी फिल्म दी है, जिसे लोगों ने भरपूर प्यार दिया है और हम उनके समर्थन की सराहना करते हैं.” फिल्म में जेसन मोमोआ शीर्षक भूमिका में हैं. उनके साथ ही एंबर हर्ड, विलेम डाफो, पैट्रिक विल्सन और ऑस्कर विजेता अभिनेत्री निकोल किडमैन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button