इस फेमस एक्ट्रेस ने पति पर लगाया बड़ा आरोप, कहा बीमार होने पर भी बनाता था संबंध

फ़िल्मी दुनिया बाहर से जितनी रंगीन लगती है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। भारत में एक समय में सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते है’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अपने पति फरहान मिर्जा पर मेंटल और सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था।
सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप:
मीडिया को दिए इंटरव्यू में चाहत ने बताया- ‘ये सब केवल शारीरिक प्रताड़ना नहीं थी बल्कि मैं आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना भी झेल रही थी। वो शक करता था कि मेरा अफेयर को-स्टार के साथ है, वो मुझ पर वेश्यावृति का आरोप लगाता था। कभी-कभी अचानक वो मेरे शो के सेट पर भी आ जाता था। यदि शूटिंग के दौरान मैं किसी को-स्टार का हाथ थाम लूं या गले लगा लूं तो हंगामा कर देता था।
भाई से अफेयर का आरोप:

Sujoy Ghosh is one of the coolest directors I have worked with, have high regards for him, says Harish Khanna

एक बार मुझे को-स्टार की पार्टी का इन्विटेशन मिला तो इसे फरहान ने उसे डेट का नाम दे दिया। फरहान घर में भी एक कमरे से दूसरे कमरे में मेरा पीछा करता था। उसने मुझपर अपने छोटे भाई के साथ अफेयर चलाने का भी आरोप लगाया। मेरी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान वो मुझसे पूछता था कि क्या बच्चा उसी का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button