दुनिया भर की एक्ट्रेस को पीछे छोड़ सबसे आगे निकली एमा

इस साल ऑस्कर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीतने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा स्टोन दुनिया की सबसे कमाऊ एक्ट्रेस बन गई हैं। फोर्ब्स की सलाना लिस्ट में एमा को पहला स्थान मिला है। इससे पहले इस नंबर पर दो साल से एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस का कब्जा था।

अभी अभी: सिर्फ 348 रुपये में सबकुछ अनलिमिटेड दे रहा वोडाफोन

एक्ट्रेस एमा स्टोन

28 साल की एमा की कमाई पिछले साल 166 करोड़ से ऊपर रही। पिछले साल आई रायन गॉसलिंग के साथ आई उनकी फिल्म ‘ला ला लैंड’ दुनिया भर में जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म की कुल कमाई 28 अरब 48 करोड़ रही थी। इस साल फरवरी में हुए ऑस्कर्स में भी फिल्म के जलवे थे। एमा को अपने किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अॉर्ड से नवाजा गया। फिल्म को 14 नॉमिनेशन्स मिले थे जिसमें बेस्ट एक्ट्रेस के साथ इस फिल्म ने कुल 5 अवॉर्ड जीते थे।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फ्रेंड्स सीरियल में रेचल बन सभी के दिलों पर राज कर रहीं जेनिफर आइंस्टन हैं। जेनिफर बस कुछ आंकड़ों से एम्मा से पीछे रह गईं। पिछले साल जेनिफर की कुल कमाई 161 करोड़ रही।

वहीं दो सालों से पहले नंबर पर रहीं जेनिफर लॉरेंस इस साल 154 करोड़ के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button