एकनाथ शिंदे के पोते ने पीएम मोदी से की ये डिमांड

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार को अपने परिवार के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, लेकिन सारी सुर्खियां उनके पांच साल के पोते रुद्रांश ने बटोर लीं। रुद्रांश की एक मासूम फरमाइश ने सबका दिल जीत लिया और पीएम मोदी की भी हंसी छूट गई।

शिंदे परिवार में उनकी पत्नी लता शिंदे, बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे और बहू वृषाली शिंदे पीएम से मिलने पहुंचे। मगर जैसे ही मुलाकात शुरू हुई, पीएम मोदी ने पूछा, “रुद्रांश कहां है?”

‘मोदी बाबा से फाइटर प्लेन और खिलौने लाना’
शिंदे ने बताया कि उनका पोता घर पर खेल रहा है। फिर हंसते हुए बोले, “रुद्रांश ने एक डिमांड की है। उसने कहा कि दादाजी, मोदी बाबा से फाइटर प्लेन और खिलौने लाना।” यह सुनते ही पीएम मोदी जोर से हंस पड़े।

एकनाथ शिंदे ने बाद में पत्रकारों से कहा कि उनके पोते की यह फरमाइश वाकई अच्छी है। उन्होंने मजाक में कहा, ‘फाइटर प्लेन तो हमारी लड़ाई में भी काम आएंगे।’

उनका इशारा महाराष्ट्र की सियासत और आने वाले नगर निगम चुनावों की ओर था। शिंदे ने यह भी बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को भगवान शंकर की एक तस्वीर भेंट की। यह तस्वीर ऑपरेशन महादेव की कामयाबी की खुशी में दी गई।

दिल्ली में सियासी गहमागहमी
खास बात यह है कि जब शिंदे परिवार दिल्ली में पीएम से मिल रहा था, उसी वक्त उद्धव ठाकरे भी अपने परिवार के साथ दिल्ली में थे। वह इंडिया अलायंस की डिनर मीटिंग में शिरकत करने आए थे।

शिंदे ने इस पर तंज कसते हुए कहा, “वो 10 जनपथ गए और हम लोक कल्याण मार्ग जा रहे हैं।”

शिंदे ने शिव सेना (यूबीटी) को तोड़ने की कथित “ऑपरेशन टाइगर” की बात पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हम ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की बात कर रहे हैं, ऑपरेशन टाइगर की नहीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button