एकता कपूर ने स्मृति ईरानी को लेकर किया बड़ा खुलासा…. जानकर हिल जायेंगे।
स्मृति ईरानी वर्तमान में भारत सरकार के अंतर्गत कपड़ा मंत्री है और इससे पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री रह चुकी हैं। बता दें, उनका जन्म दिल्ली में हुआ और उन्होंने वहीं से अपनी शिक्षा ग्रहण की। हालांकि, राजनीति में आने से पहले स्मृति टेलीविजन की दुनिया में कदम रख अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने एकता कपूर की टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में लीड रोल निभाया था। इस सीरियल में उन्होंने तुलसी के रूप में खूब नाम कमाया था। इसके साथ ही इनकी पहचान एक कलाकार के रूप में बन गई।
भले ही स्मृति अब राजनीति में रम गई है लेकिन उनके एक्टिंग करियर की मेंटर एकता कपूर उन्हें अब भी बेहतरीन एक्ट्रेस मानती है और उन्हें टीवी पर काफी ज्यादा मिस करती है। साथ ही एकता मानती है कि स्मृति को देश की जरूरत है लेकिन वह उनपर ज्यादा दवाब नहीं डालना चाहती है। स्मृति के बारे में बताते हुए एकता ने कहा कि बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि स्मृति ने अपने शादी के दिन तक काम जारी रखा था। क्योंकि वह खुद को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की स्तम्भ मानती थी। अगर वह छुट्टी लेंगीं तो इसका सीधा असर शो पर होता।
ये भी पढ़े: …जब मैं तेरह साल का था तब लगा अंदर से लड़की हूँ!
इसके अलावा एकता ने कहा कि ऐसा आज तक नहीं हुआ कि स्मृति कभी भी सेट पर देर से आई हो या फिर उन्हें कोई दिक्कत हुई हो। टीवी की दुनिया में काफी मशहूर होने के बावजूद स्मृति को कभी नखरे करते नहीं देखा था। इतना ही नहीं उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम से छुट्टी नहीं लिया था और आखिरी महीने तक काम किया था। शायद यही वजह है कि वह आज भी हमारी फेवरेट एक्ट्रेस है।