तेजी से वायरल हो रहा हैं एकता कपूर के बेटे का ये क्यूट वीडियो…

बॉलीवुड की मशहूर निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. ये वीडियो है एकता कपूर के बेटे रवी कपूर का. जी हां, एकता कपूर के भाई तुषार रवी को गोद में लेकर खड़े नजर आ रहे हैं और अपने आसपास खड़े लोगों को देखकर रवी अजीब एक्सप्रेशन्स देता दिखाई दे रहा है जो कि काफी फनी है.
इस वीडियो में रितेश देशमुख और नीलम कोठारी भी दिखाई दे रहे हैं जो कि रवी का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो की शुरुआत होती है उस सीन से जिसमें तुषार बताते हैं कि उनते भांजे ने कुछ नए एक्शप्रेशन्स सीखे हैं. रवी वो एक्सप्रेशन्स कर रहा होता है तभी एकता कपूर के क्यूट बेटे का ध्यान खींचने की कोशिश करती हैं नीलम. इसके बाद वो बस एकटक नीलम को देखता रहता है. रितेश कई बार उसका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश करते हैं. लेकिन रवी का ध्यान सिर्फ नीलम पर रहता है. एकता कपूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “कूल मामा रवी का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन नीतू आंटी ने उनका अटेंशन लिया हुआ है.”
अमेरिका में सलमान खान को कैंसिल करना पड़ा अपना इवेंट, सामने आई ये बड़ी वजह..
https://www.instagram.com/p/B8MHc96g5le/?utm_source=ig_embed
इस वीडियो को 16 घंटे में डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एकता कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो बालाजी प्रोडक्शन की मालकिन हैं और पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया था.