एअर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अक्टूबर से होंगी बहाल

एअर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ाने पूरी तरह बहाल हो सकती हैं। एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने बुधवार को बताया कि एयरलाइन ने एक अगस्त से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की चरणबद्ध बहाली शुरू कर दी है और एक अक्टूबर तक सभी सेवाओं को पूरी तरह बहाल किए जाने की उम्मीद है।
गुजरात में एअर इंडिया विमान हो गया था हादसे का शिकार
उन्होंने उम्मीद जताई कि चरणबद्ध बहाली के दौरान यात्री अनुभव बेहतर होगा। गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी। लंदन जा रहा एअर इंडिया का बोइंग विमान हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें 260 लोगों की मौत हो गई थी।
उड़ान भरने से पहले हर विमान की गहन जांच की जाती है
एअर इंडिया के प्रमुख ने कहा कि कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उड़ान भरने से पहले हर विमान की गहन जांच की जाती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एयरलाइन परिचालन चुनौतियों को कम करने के लिए आंतरिक प्रक्रियाओं को मजबूत कर रही है।
कठोर और बहुस्तरीय सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू
उन्होंने भरोसा दिलाया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कठोर और बहुस्तरीय सुरक्षा प्रोटोकाल लागू हैं। उन्होंने ग्राहकों को संदेश में कहा, हम इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हैं और ऐसी परिस्थितियों से होने वाली असुविधा को कम करने के लिए काम कर रहे हैं।
पायलटों की मानसिक सेहत के लिए एप लांच
एअर इंडिया ने अपने पायलटों, चालक दल सदस्यों और उनके परिवारों के लिए मानसिक सेहत एप शुरू किया है। इसमें मनोचिकित्सा सत्र की सुविधा उपलब्ध होगी।
सूत्रों के अनुसार, एप में जर्नलिंग, मूड और गोल ट्रैकिंग टूल्स के साथ एआइ चैटबाट सपोर्ट भी है। इसमें यूजर अपनी सुविधा के अनुसार विशेषज्ञ चुनकर सीधे सत्र बुक कर सकेंगे। यह कदम अहमदाबाद विमान हादसे के बाद उठाया गया है।