एंबुलेंस से समाजवादी हटाया तो 2000 के नोट पर हाथी-कमल क्योंः डिंपल यादव

यूपी में विधानसभा चुनाव के पाचवें चरण का मतदान सोमवार को होना है और इससे पहले चुनाव आयोग ने समाजवादी एंबुलेंस से समजावादी शब्द हटाने के आदेश दिए गए हैं। आयोग के इस आदेश के बाद एंबुलेंस पर से यह शब्द तो हटा दिया गया है लेकिन मुख्यमंत्री की पत्नी और सपा नेता डिंपल यादव ने इस पर सवाल खड़ा कर दिया है।एंबुलेंस से समाजवादी हटाया तो 2000 के नोट पर हाथी-कमल क्योंः डिंपल यादव

डिंपल यादव ने जौनपुर की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एंबुलेंस से तो समाजवादी शब्द हटा दिया गया लेकिन 2 हजार के नए नोट पर हाथी और कमल का निशान क्यों है। बता दें की हाथी और कमल यूपी में चुनाव लड़ रही दो बड़ी पार्टियों का चुनाव चिन्ह है।

इस दौरान डिंपल यादव ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि 3 साल से मन की बात कर रहे हैं और यह करते-करते कब हमारी बहनों, माताओं का एलपीजी सिलेंडर 400 से 700 रुपए हो गया आपको पता भी नहीं चला।

Back to top button