एंड्रॉयड पर आया वायरस, WhatsApp के जरिए मैसेज, कॉन्टेक्ट और कॉल डिटेल्स निकाल सकता है

गैजेट डेस्क. एंड्रॉयड में दो तरह के वायरस ने अटैक किया है, जो जासूसी वायरल यानी स्पाईवैयर हैं। स्पाईवैयर के रिसर्चर ने इस बात का दावा किया है। रिसर्चर के मुताबिक, इन दो वायरस में से एक को भारत में बनाया गया है। ये स्पाईवैयर व्हाट्सऐप चैट के जरिए एंड्रॉयड फोन में सेंध लगाते हैं, जिसके बाद यूजर्स की चैट, कॉन्टेक्ट और कॉल डिटेल्स समेत फोन में मौजूद सारी जानकारी को चुरा सकते हैं।इंटरनेट सिक्योरिटी पर काम करने वाली संस्था ESET के रिसर्चर ने इन स्पाईवैयर की खोज की है। ESET के रिसर्चर लूकास स्टिफैंको के मुताबिक, ये स्पाईवैयर यूजर्स के फोन को हैक करने और प्राइवेट चैट्स, सीक्रेट डेटा और पर्सनल डेटा को आसानी से चुरा सकते हैं। लूकास स्टिफैंको ने ट्वीट कर बताया है कि ये वायरस कितना खतरनाक हो सकता है। इस वायरस के एक बार अटैक करने के बाद यूजर्स की प्राइवेसी खत्म हो सकती है। दावा है कि इस वायरस को भारत में बनाया गया है। ये वायरस यूजर्स की ब्राउजिंग हिस्ट्री, फोटो, व्हाट्सऐप चैट, फाइल्स, कॉन्टेक्ट, मैसेज, बैटरी स्टेटस की जासूसी कर सकता है।Spying backdoor or surveillance malware?In two days I found two different Android spy families. This one with help of @CryptoInsaneSpies on:-browsing history-photos-WhatsApp conversation db-upload files-contacts-SMS-battery status ????IoC:D7AB404CE9660C696485F59B98710D8F pic.twitter.com/mlqvZxcxuE— Lukas Stefanko (@LukasStefanko) September 4, 2018 लूकास ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि दूसरा वायरस फर्जी वाइबर (Viber) ऐप से गूगल प्ले स्टोर में आया है। उन्होंने बताया कि ये वायरस व्हाट्सऐप मीडिया और डॉक्यूमेंट फाइल्स, वीचैट मीडिया, फोटो, डाउनलोडेड फाइल्स को चुराने के साथ-साथ फोन कॉल भी रिकॉर्ड कर सकता है।New Android Spy in the game.Spreads as fake #Viber via web that mimics Google Play.Functionality:-steal #WhatsApp media and document files-#WeChat media-all taken pictures-files from Download dir-record phone callsFBF13488ED36075B7F30CC5F0EB3CDBBkudos @HunterMalware pic.twitter.com/97IJ0WcefA— Lukas Stefanko (@LukasStefanko) September 3, 2018 वहीं ZDNet ने G-डेटा सिक्योरिटी लैब्स की तरफ से की गई रिसर्च के हवाले से एक और वायरस की जानकारी दी है। इस रिसर्च के मुताबिक, इस वायरस का कोडनेम ‘OwnMe’ बताया गया है, जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खतरनाक है। अगर इस वायरस ने यूजर्स के फोन पर अटैक किया तो ये उनकी जासूसी कर सकता है। साथ ही ये भी बता सकता है कि यूजर ने कौन-सा यूआरएल खोला और किस-किस वेबसाइट को विजिट किया। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ये वायरस किसी एंड्रॉयड फोन पर अटैक करते हैं, तो उसका मैसेज यूजर को दिया जाता है। इस मैसेज में लिखा आता है ‘Service Started’। इससे पता चलता है कि ये वायरस अभी डेवलपमेंट स्टेज पर हैं, क्योंकि अगर वायरस बन चुका होता तो ये इस तरह का मैसेज नहीं देता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
android spyware can access your whatsApp texts call logs browsing history