ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे के पास यात्रियों से भरी यूपी की बस दुर्घटनाग्रस्त

ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे के पास यात्रियों से भरी यूपी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहान में 20-25 लोग सवार थे।
ऋषिकेश हरिद्वार राजमार्ग पर काली की ढाल के समीप यात्रियों से भरी उत्तर प्रदेश का एक वाहन अनियंत्रित हो गया। वाहन अनियंत्रित होने से एक छोटा लीडर वाहन और एक कार इसकी चपेट में आ गए, वाहन में 20 से 25 यात्री बताई जा रहे है, जिनकी जान बाल बाल बच गई।
इस दौरान सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया। उसके बाद यातायात सुचारू हुआ। लोगों ने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस की लापरवाही के चलते हैं यह हादसा हुआ है।
हरिद्वार से ऋषिकेश आने वाले भारी वाहनों को श्यामपुर चौकी से डायवर्ट कर नटराज की ओर भेजा जाता है, लेकिन पुलिस प्रशासन के लापरवाही के चलते भारी वाहन मुख्य बाजार की ओर प्रवेश कर रहे है,जिसके चलते यह हादसा हुआ है। गनीमत रही की इस घटना में किसी की जान नहीं गई।