ऋषभ पंत, मयंक यादव के लिए इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर, सैमसन भी लेंगे बड़ा फैसला

अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार झेलने वाली लखनऊ सुपरजायंट्स अब पिंक सिटी का रुख करेगी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उसका सामना मेजबान राजस्थान रॉयल्स से है और इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत एक बदलाव जरूर करने वाले होंगे। नजरें इस बात पर हैं कि क्या जीत के लिए संजू कोई बड़ा कदम उठाते हैं या नहीं।
संजू को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में चोट लगी थी। बल्लेबाजी करते हुए संजू को चोट लगी थी जिसके कारण वह रिटायर हर्ट हो गए थे। इसके बाद वह दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। हालांकि, अभी तक संजू की चोट पर किसी तरह का अपडेट नहीं आया है, लेकिन अगर वह टीम से बाहर जाते तो राजस्थान ने जानकारी दे दी होती।
लखनऊ में होगी तूफान की एंट्री
आईपीएल में अपनी तूफानी गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले गेंदबाज मयंक यादव फिट हो गए हैं। उनका खेलना तय माना जा रहा है, लेकिन सवाल ये है कि उनके लिए ऋषभ पंत किसे बाहर करेंगे? ये नाम आकाशदीप का हो सकता है जिन्होंने अभी तक कुछ खास प्रभावित नहीं किया है। आकाश ने पिछले दो मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया है। उनकी जगह मयंक आ सकते हैं।
बाकी कोई और बदलाव टीम में नजर नहीं आता। मयंक को टीम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भी खिलाया जा सकता है। निकोलस पूरन, पंत, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई का खेलना तय है।
राजस्थान की क्या होगी प्लेइंग-11
संजू सैमसन की टीम के सामने चुनौती अपनी टीम में वो कमजोर कड़ी खोजने की है जो उसे जीत की दहलीज पार करने से रोक रही। ये चीज बल्लेबाजी में टीम के खिलाड़ी की इंटैंट है जो कई बार डिफेंसिव हो जाती है। वहीं गेंदबाजी में जरूरी बदलाव न करना भी टीम को अखर रहा है। तुषार देशपांडे ने कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं किया है, लेकिन फिर भी टीम उन्हें लगातार खिला रही है जबकि मुंबई इंडियंस के साथ अपनी गेंदबाजी का लोह मनवा चुके आकाश मधवाल बाहर बैठे हैं।
संजू लखनऊ के खिलाफ तुषार को बाहर कर आकाश को मौका दे सकते हैं। ये टीम के लिए जरूरी बदलाव है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, मयंक यादव, आवेश खान।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदू हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल।