ऋतिक-एनटीआर की ‘War 2’ के तेलुगु संस्करण के लिए मिल रही बड़ी डील

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग लगातार जारी है। वहीं इस फिल्म के तेलुगु संस्करण को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है।

फिल्म ‘वॉर 2’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म के तेलुगु संस्करण को लेकर जानकारी सामने आई है, जिस पर कई टॉलीवुड निर्माताओं की नजर है। जानिए पूरी डिटेल…

War 2 के तेलुगु संस्करण के लिए मिल रही है बड़ी डील
123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, ऋतिक रोशन और एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ के तेलुगु संस्करण के लिए बड़ी डील की खबर है। यह फिल्म 2019 की सुपरहिट जासूसी थ्रिलर ‘वॉर’ का सीक्वल है। ऋतिक इसमें रॉ एजेंट मेजर कबीर धालीवाल का किरदार दोबारा निभा रहे हैं, जबकि एनटीआर एक खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। पहली फिल्म की सफलता के बाद वॉर 2 को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। खबर है कि इसके तेलुगु अधिकारों की कीमत 85 से 120 करोड़ रुपये के बीच है। वहीं, टॉलीवुड के बड़े निर्माता नागा वामसी और सुनील नारंग इन अधिकारों को हासिल करने की कोशिश में हैं।

फिल्म वॉर 2
फिल्म ‘WAR 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी।

Back to top button